ETV Bharat / state

समस्तीपुर में आशिक मिजाज पति ने पत्नी की हत्या की, शव बिजली के पोल पर टांगा

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 5:55 PM IST

समस्तीपुर (Samastipur Crime News) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति पर आशिकी का खुमार इस तरह से चढ़ा की पति ने पत्नी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं मामले को छुपाने के लिए उसने बिजली के पोल में फंदे के सहारे शव को टांग दिया. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर में पति ने की पत्नी की हत्या
समस्तीपुर में पति ने की पत्नी की हत्या

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Murder In Samastipur) में आशिक मिजाज पति की करतूत सामने आई है. पति ने अपनी पत्नी की हत्या (Husband kills Wife In Samastipur) कर उसके शव को बिजली के खंभे से लटका दिया. घटना जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव की है. घटना की खबर मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें-गैर मर्दों से पत्नी के अवैध संबंध के शक में पति ने किया ऐसा... 10 वें दिन करतूत से उठा पर्दा

मृतका के बेटे ने पिता के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी: मृत महिला के बेटे विजय ने थाने में आवेदन देते हुए अपने पिता पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला के बेटे ने दिए आवेदन में कहा कि मेरे पिताजी का दूसरी महिला से अवैध संबंध था. इसी कारण मेरे पिता देवनारायण राय ने मेरी मां उमा देवी की हत्या कर शव को बिजली के टावर में फंदा लगाकर टांग दिया.

'मेरे पिता का दूसरी महिला से नाजायज संबंध है इसलिए उन्होंने मेरी मां को मार डाला. मेरी मां उसका अक्सर विरोध करती थी. एक दिन मेरे पिता ने मेरी मां को उन्होंने बिजली के टावर में फंदा लगाकर टांग दिया.'- विजय, मृतक महिला का बेटा

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने दिए महिला के बेटे विजय द्वारा दिए गये आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और हत्यारे विजय के पिता और मृतका के पति देवनारायण राय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-'भाभी और देवर में थे अवैध संबंध, छिपाने के लिए नवविवाहिता को मार डाला'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.