छेड़खानी का विरोध करने पर कोचिंग में तोड़फोड़ और फायरिंग, संचालक सहित आधा दर्जन छात्र जख्मी

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 7:15 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 2:16 PM IST

Samastipur

बिहार के समस्तीपुर में कोचिंग की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. छात्राओं ने इसकी शिकायत कोचिंग के डायरेक्टर से की तो बदमाशों ने कोचिंग सेंटर पर हमला बोल दिया. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर ( Samastipur ) जिले के खानपुर थाना इलाके के खतुआहा गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने एक कोचिंग पर हमला कर संचालक समेत छात्र-छात्राओं को जख्मी कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने कोचिंग में तोड़फोड़ के साथ फायरिंग ( Firing and Sabotage In Coaching ) भी की. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

वहीं, इस घटना के विरोध में कोचिंग के छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतरकर समस्तीपुर गुदार घाट मुख्य पथ को डेकारी चौक पर जाम कर दिया और यातायात बाधित कर दिया. इस दौरान आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सड़क पर टायर जलाकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर डीएसपी डीएसपी प्रीतीश कुमार पहुंचे और आक्रोशित छात्रों को शांत कराने का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें- Samastipur Crime: पंचायती कर रहे थे पूर्व मुखिया, तभी अपराधियों ने सीने में उतार दी ताबड़तोड़ गोलियां

डीएसपी प्रीतीश कुमार ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. इसके बाद छात्र शांत हुए. उन्होंने बताया कि कोचिंग संचालक एवं छात्रों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. फायरिंग करने की भी बातें सामने आयी है. जिसमें संचालक का सिर फट गया है और कई बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हालांकि, छात्राओं का कहना है कि इन मनचलों ने छेड़खानी साथ कोचिंग सेंटर में घुसकर उनके साथ मारपीट भी की. छात्राओं ने कहा कि, कई बार सूचना देने के बाद भी समय पर पुलिस नहीं पहुंची. इस हंगामें के दौरान घंटों ट्रैफिक बाधित रहा. सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई.

''छात्र- छात्राओं को समझा-बुझाकर घर भेजा गया है. पीड़ित पक्ष से आवेदन लिया जा रहा हैं और एफआईआर दर्ज कर उपद्रवियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.'' - विक्रम आचार्य, इंस्पेक्टर

बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से यहां पर मनचलों की हरकतों को नजरअंदाज किया जा रहा था. लेकिन मंगलवार को जब सारी हदें पार हो गई तो छात्राओं ने परिजनों से इसकी शिकायत की. इसके बाद कोचिंग के आसपास का पूरा इलाका युद्ध के मैदान में बदल गया.

Last Updated :Aug 11, 2021, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.