ETV Bharat / state

समस्तीपुर: बगीचे में फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 5:36 PM IST

समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बाघी चकहबीब गांव में एक व्यक्ति का शव नींबू बागान से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान बाघी पंचायत के रामचन्द्र सिंह के रूप मे की गई है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

समस्तीपुर: जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बाघी चकहबीब गांव में एक व्यक्ति का शव नींबू बागान से लटकता हुआ मिला. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बाघी पंचायत के रामचन्द्र सिंह के रूप मे की गई है. मृतक खेती के साथ-साथ एलआईसी का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था.

ये भी पढ़ें- रिश्ता शर्मसार! पिता ही निकला पुत्री का हत्यारा, भेजा गया जेल

अधेड़ का शव बरामद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती रात मृतक अपने घर से थोडी ही दूर स्थित खेत में फसल देखने के लिए गया था. लेकिन सुबह तक वह घर लौटकर नहीं आया. मंगलवार को जब परिजन खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच किसी ने सूचना दी कि नींबू बागान में फंदे से एक शव लटका हुआ है. इसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान की.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि अन्य जगह हत्या कर शव को निंबू बागान में लाकर फंदे से लटका दिया गया है. घटना की सूचना पाकर मुसरीघरारी थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.