ETV Bharat / state

समस्तीपुर में गौशाला में सो रहे बुजुर्ग को मारी गोली, मौके पर ही मौत

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 12:01 PM IST

वृद्ध के सिर में गोली मारकर हत्या,
वृद्ध के सिर में गोली मारकर हत्या,

समस्तीपुर में अपराधियों ने एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गोली वृद्ध के सिर पर लगी है. हत्या के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना हे कि वो जल्द ही मामले का खुलासा करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (crime in Samastipur) में अपराधियों द्वारा वृद्ध को गोली मारने (Old man shot dead in Samastipur) की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि वृद्ध गौशाला में सो रहा था, तभी अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. घटना समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगोली गांव की है. मृतक वृद्ध की पहचान 65 वर्षीय रामू मिश्र के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी हत्याकांड के पीड़ितों से मिले पप्पू यादव, सरकार को दी बदमाशों को गोली मारने की चुनौती

अपराधियों ने वृद्ध को मारी गोली: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगोली गांव में रविवार रात बदमाशों ने गौशाला में सो रहे कृषक की गोली मारकर हत्या कर दी. कृषक के सिर में गोली लगी है. सुबह जब मृतक रामू का पुत्र घर से पशुओं को चारा खिलाने के लिए बथान पहुंचा. तब वहां उन्होंने खून से लथपथ अपने पिता का शव देखा. जिसके बाद युवक ने हल्ला मचाना शुरु कर दिया. युवक की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.

छानबीन में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई. विभूतिपुर थाना अध्यक्ष ने बताया की पुलिस जल्द ही घटना के सभी बिंदुओं की जांच कर मामले का खुलासा करेगी. गौरतलब है कि इस घटना को जमीन विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है. परिजनों का कहना है कि गांव के ही लोगों से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है 10- 15 दिनो पहले भी उक्त जमीनी विवाद को लेकर बहस हुई थी.

"एक वृद्ध को गोली मारने की घटना सामने आई है. पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है".-संदीप पाल, विभूतिपुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- पटना में मौसेरे भाई को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार, कारतूस के साथ पिस्टल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.