ETV Bharat / state

Samastipur Crime : सब्जी विक्रेता को अपराधियों ने मारी गोली, पुराने विवाद में हुई वारदात

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 8:51 AM IST

समस्तीपुर में सब्जी विक्रेता को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी. परिजनों के मुताबिक जिसने गोली मारी है उससे पुराना विवाद था. आरोपी के परिवार वालों में एक उम्रकैद का सजायाफ्ता भी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में हथियारबंद अपराधियों ने एक सब्जी विक्रेता को गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसे नाजुक हालत में इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में कराया गया. गोली की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- 'आप मुझे गोली मार सकते हैं या मैं आपको गोली मार सकता हूं..' Lalan Singh के अजीबोगरीब बयान पर बीजेपी का पलटवार

समस्तीपुर में सब्जी विक्रेता को मारी गोली : जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिया बांध के पास अपराधियों ने एक सब्जी विक्रेता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल की पहचान खैरी पंचायत के सिरोपट्टी सिरहा वार्ड नंबर 10 निवासी और स्वर्गीय रामखेलावन सिंह के पुत्र रामशोभित सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई है. गोली सब्जी विक्रेता के दाहिने कंधे में लगी है.

आपसी विवाद में वारदात : वारदात की सूचना मिलने के बाद परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि दो बाइक से आए चार बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेरकर गोली मार दी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव में आपसी पूर्व विवाद को लेकर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है.

आरोपी के परिजन को हुई है आजीवन कारावास : परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ उनका विवाद चल रहा था. उस मामले में बदमाशों को आजीवन कारावास की सजा भी हुई थी, उसी का बदला लेने को लेकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. खानपुर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ''पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.