ETV Bharat / state

समस्तीपुर में केके पाठक ने अधिकारियों के साथ की बैठक, शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने का दिया आदेश

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 11:07 PM IST

Additional Chief Secretary KK Pathak
Additional Chief Secretary KK Pathak

उत्पाद विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने समस्तीपुर में एक समीक्षा बैठक की (KK Pathak held a Meeting in Samastipur) और शराबबंदी को सख्ती ले लागू कराने की आदेश दिया. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर: मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (Additional Chief Secretary KK Pathak) शुक्रवार को समस्तीपुर दौरे पर थे. केके पाठक ने समस्तीपुर समाहरणालय में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शराबबंदी कानून के तहत दर्ज केसों की स्थिति, शराब तस्करों पर कार्रवाई, शराब बरामदगी सहित अन्य मुद्दे पर बिंदुवार समीक्षा (KK Pathak Reviewed Liquor Ban) की. बैठक में पुलिस अधीक्षक, उत्पाद अधीक्षक के साथ-साथ कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव ने जीविका से जुड़े नीरा उत्पाद केंद्रों का भी जायजा लिया.

पढ़ें-शराबबंदी को लेकर एक्शन में केके पाठक, सुपौल में भीमनगर इंडो-नेपाल चेकपोस्ट का लिया जायजा

ड्रोन की मदद से छापेमारी अभियान चलाने का आदेशः अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अघिकारियों के साथ बैठक के दौरान शराबबंदी से जुड़े वादों के निष्पादन में तेजी लाने, शराब के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने का आदेश दिया. इस दौरान उन्होंने जिले की सीमा, एनएच, स्टेशन के साथ-साथ नदी मार्ग पर नजर रखने का आदेश दिया. शराब तस्करों पर नजर रखने के लिए अलग-अलग ब्लॉकों में ड्रोन के जरिये संघन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया.

बैठक में अधिकारियों को दिए कई निर्देश: बैठक में शराबबंदी अभियान के तहत जब्त वाहनों की नीलामी, शराब के विनष्टीकरण समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में केके पाठक ने विदेशी शराब की बड़ी खेप को पकड़ने और गिरफ्तारियों को सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी.

पढ़ें-बिहार में शराबबंदी: कोई जानकारी है आपके पास तो सीधे के के पाठक को करिये वाट्सएप, ये है नंबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.