ETV Bharat / state

Samastipur Sadar Hospital: मरीजों को एक ही छत के नीचे मिलेंगी सारी सुविधाएं, 100 बेड का तैयार हो रहा हॉस्पिटल

समस्तीपुर जिले के लोगों को जल्दी ही बेहतर सुविधाओं से लैस अस्पताल मिलने वाला है. जिला सिविल सर्जन की निगरानी में 100 बेड का अस्पताल बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. सदर अस्पताल में मरीजों को जल्द ही मिलेगा हाईटेक सुविधा मिलने लगेगी. पढ़ें, विस्तार से.

समस्तीपुर सदर अस्पताल
समस्तीपुर सदर अस्पताल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 4:54 PM IST

डॉक्टर एसके चौधरी, सिविल सर्जन .

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के सदर अस्पताल में अब मरीजों को जल्द ही हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी. 100 बेड का अस्पताल बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. बताया गया है कि जल्द ही अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगी. इस अस्पताल को बनाने के लिए सैकड़ों मजदूर दिन रात कार्य कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Samastipur Dengue : समस्तीपुर में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, निपटने के लिए माकूल है इंतजाम

दिन-रात चल रहा कामः स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी निर्देश के बाद जिला सदर अस्पताल में एक हाईटेक अस्पताल बनाया बनाया जा रहा है, जहां एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी प्रकार के सुविधा मिल पाएगी. इस अस्पताल बनाने में सैकड़ो मजदूरों को लगाया गया है, जो दिन रात एक करके युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि 100 बेड के अस्पताल में मरीजों के लिए हाईटेक व्यवस्था रहेगी. सभी गंभीर मरीजों के इलाज के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध रहेगा.

"सदर अस्पताल में जो व्यवस्थाएं होनी चाहिए वह व्यवस्था यहां कम थी. इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सदर अस्पताल परिसर में हाईटेक 100 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है, ताकि मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधा मिल सके."- डॉक्टर एसके चौधरी, सिविल सर्जन

बेहतर सुविधा की उम्मीदः जिला सिविल सर्जन की निगरानी में इस अस्पताल को बनाया जा रहा है. इसको लेकर युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है. जल्द ही यह अस्पताल चालू होगा और मरीजों को सभी प्रकार की सुविधाएं यहां मिलेगी. लोगों को उम्मीद है कि इस अस्पताल के बन जाने से उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी.

डॉक्टर एसके चौधरी, सिविल सर्जन .

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के सदर अस्पताल में अब मरीजों को जल्द ही हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी. 100 बेड का अस्पताल बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. बताया गया है कि जल्द ही अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगी. इस अस्पताल को बनाने के लिए सैकड़ों मजदूर दिन रात कार्य कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः Samastipur Dengue : समस्तीपुर में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, निपटने के लिए माकूल है इंतजाम

दिन-रात चल रहा कामः स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी निर्देश के बाद जिला सदर अस्पताल में एक हाईटेक अस्पताल बनाया बनाया जा रहा है, जहां एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी प्रकार के सुविधा मिल पाएगी. इस अस्पताल बनाने में सैकड़ो मजदूरों को लगाया गया है, जो दिन रात एक करके युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि 100 बेड के अस्पताल में मरीजों के लिए हाईटेक व्यवस्था रहेगी. सभी गंभीर मरीजों के इलाज के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध रहेगा.

"सदर अस्पताल में जो व्यवस्थाएं होनी चाहिए वह व्यवस्था यहां कम थी. इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सदर अस्पताल परिसर में हाईटेक 100 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है, ताकि मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सुविधा मिल सके."- डॉक्टर एसके चौधरी, सिविल सर्जन

बेहतर सुविधा की उम्मीदः जिला सिविल सर्जन की निगरानी में इस अस्पताल को बनाया जा रहा है. इसको लेकर युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है. जल्द ही यह अस्पताल चालू होगा और मरीजों को सभी प्रकार की सुविधाएं यहां मिलेगी. लोगों को उम्मीद है कि इस अस्पताल के बन जाने से उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.