ETV Bharat / state

सहरसा में करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत, एस्बेस्टस चढ़ाने के दौरान हुआ हादसा

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 11:34 AM IST

सहरसा में करंट लगने से युवक की मौत हो गई. मृतक राजमिस्त्री का काम करता था. बताया जा रहा है कि वह जहां काम कर रहा था, वहां एस्बेस्टस चढ़ाने के लिए ऊपर चढ़ा था. उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.

सहरसा में करंट लगने से युवक की मौत
सहरसा में करंट लगने से युवक की मौत

सहरसा: बिहार के सहरसा में करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत (Youth dies due to electrocution in Saharsa) हो गई. सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर 23 में एस्बेस्टस चढ़ाने के दौरान वह 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गया था. जिस वजह से वह बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे लेकर सदर अस्पताल जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: छपरा में करंट लगने से पति-पत्नी की मौत

करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत: मृतक राजमिस्त्री का नाम श्रवण राम है. जो सदर थाना क्षेत्र के दिघीया गांव के वार्ड नंबर 2 का रहने वाला था. शुक्रवार को श्रवण राम सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 23 में एक मकान पर एस्बेस्टस चढ़ाने को लेकर मापी कर रहा था. उसी दौरान दीवाल के ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा हुआ था, जिसे वह मापी के दौरान देख नहीं पाया और उसके संपर्क में आ गया.

इस घटना को लेकर मुखिया रामचंदर साह ने बताया कि एक घर में श्रवण राम को मापी के लिए बुलाया गया था. मापी के दौरान ये हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि हम सरकार और बिजली विभाग से मांग करते हैं कि मृतक राज मिस्त्री के परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए. साथ ही उचित मुआवजा भी दिया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि बिजली विभाग जल्द से जल्द कवर वाईर लगाए नहीं तो हमलोग आंदोलन करेंगे. उधर, थाना अध्यक्ष सुधाकर ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है.

"घटना को लेकर हमें सूचना मिली है कि पेशे से राजमिस्त्री की करंट लगने से मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी"- सुधाकर, थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.