ETV Bharat / state

सहरसा में करीब 3 लाख का जाली नोट बरामद, SBI में पैसा जमा कराने आया युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 1:59 PM IST

Updated : Jul 26, 2022, 2:15 PM IST

हिरासत में युवक
हिरासत में युवक हिरासत में युवक

सहरसा एसबीआई मेन ब्रांच में 500 के 2 लाख 74 हजार जाली नोट (2 lakh 74 thousand fake note recovered in saharsa) मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस ने बैंक पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

सहरसा: बिहार के सहरसा में एसबीआई मेन ब्रांच में कैश मिलान के समय 500 के 2 लाख 74 हजार रुपये के नकली नोट मिले हैं. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस बैंक पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुटी गई है. इस मामले में एक युवक को हिरासत (youth Arrested with Fake Note In Saharsa SBI) में लेकर पूछताछ की जा रही है. फिलहाल सहरसा एसपी लिपि सिंह (SP Lipi Singh) के निर्देश पर एक टीम गठित कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि जो नकली नोट बैंक में जमा किया गया, वो कहां से आया था.

ये भी पढ़ेंः भारत-नेपाल सीमा पर मिला नकली नोटों का जखीरा, छापने वाले गिरोह का भी खुलासा

महिंद्रा फायनेंस कंपनी के थे रुपयेः के बताया जाता है कि बीते सोमवार को सीएमएस कंपनी में काम करने वाले एक कर्मी ऋतिक कुमार अपने एक साथी के साथ महिंद्रा फायनेंस से 8 लाख 56 हजार रुपया कैश लेकर एसबीआई मेन ब्रांच में जमा करने आया था. एसबीआई कर्मी द्वारा राशि जमा भी कर ली गई. बाद में जब मशीन में डालकर कैश की गिनती की जा रही थी. तभी करीब 2 लाख 74 हजार का 500 का नोट रिजेक्ट हो गया.

हिरासत में लिया गया युवकः इसके बाद बैंक मैनेजर के निर्देश पर बैंककर्मी द्वारा जमाकर्ता युवक को पूछताछ के लिए फोन करके बुलाया गया. जब युवक बैंक पहुंचा, तब एसबीआई मैनेजर विनोद कुमार सिंह ने इसकी सूचना एसपी को दे दी. सूचना के बाद सहरसा एसपी लिपि सिंह द्वारा गठित एक टीम बैंक पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. टीम का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती खुद कर रहे थे.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, पुलिस की टीम ने बैंक से सभी जाली नोटों को जब्त कर लिया. इस गठित टीम में थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार, अंचल इन्स्पेक्टर राजमणि भी शामिल थे. प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती ने कहा कि उक्त युवक को हिरासत में लिया गया है. अभी जांच चल ही रही है. जांच के बाद मीडिया को बता दिया जाएगा.

Last Updated :Jul 26, 2022, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.