लड़की और वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी उदय की हत्या, चौंकाने वाले हैं खुलासे

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 12:54 PM IST

सहरसा पुलिस

1 अक्टूबर को आपसी वर्चस्व की लड़ाई में हुई हत्या का खुलासा सहरसा पुलिस ने कर दिया है. जांच में ये बात सामने आई है कि किसी लड़की के मामले को लेकर दोस्त ने ही उदय कुमार यदुवंशी की हत्या की है. पढ़ें पूरी खबर....

सहरसाः बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर गांव (Murli Basantpur Village) में 23 वर्षीय उदय कुमार यदुवंशी की हत्या आपसी वर्चस्व के कारण हुई थी. इस बात का खुलासा करते हुए एसपी लिपि सिंह (Sp Lipi Singh) ने बताया कि उदय की हत्या उसके साथ रहने वाले दोस्तों ने ही की थी. इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुरली बसंतपुर निवासी प्रभाकर कुमार की गिरफ्तारी की गयी है. उसके साथ तीन अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी की गयी है. जिसकी संलिप्तता इस हत्याकांड में रही है. मुरली बसंतपुर के ही पारस कुमार, सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी कमरजीत कुमार और खगड़िया जिले के मानसी निवासी रामभरोस कुमार सिंह की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार चारों बदमाशों के पास से एक देसी पिस्तौल और पांच गोली बरामद की गयी है.

देखें वीडियो

एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रभाकर कुमार से उदय की पुरानी अदावत थी. करीब एक वर्ष पूर्व ही किसी लड़की को लेकर उदय ने प्रभाकर की बेइज्जती की थी. इसी का बदला लेने की फिराक में वह अक्सर लगा रहता था. मुरली बसंतपुर पंचायत चुनाव के परिणाम की खुशी में ही उसे पार्टी देने के नाम पर बुलाकर मौका देखते ही उसकी हत्या कर दी. हत्याकांड की गुत्थी पांच दिनों में ही सहरसा पुलिस ने सुलझा दी.

बता दें कि एक अक्टूबर की रात करीब साढ़े सात बजे सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी जर्नादन यादव के पुत्र उदय कुमार यदुवंशी की हत्या बनगांव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर गांव में गोली मारकर कर दी गयी थी. मृतक के छोटे भाई विवेक कुमार ने दो नामजद सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट बनगांव थाना में दर्ज करायी थी. इस मामले में हत्या की रात ही एक नामजद आरोपी हरिओम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया था. घटना में पांच बदमाशों को जेल भेजा जा चुका है.

एसपी ने बताया कि मामले की तफ्तीश के लिए गठित एसआईटी ने हत्याकांड मामला का पूरी तरह से उद्भेदन कर दिया है. इस हत्याकांड में शामिल सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा चुका है. इस सफलता के लिए एसआइटी के सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर: लूटपाट के दौरान पटना के वाहन चालक की चाकू घोंपकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.