ETV Bharat / state

हैवानियत की हद! एक साल की बेटी को बाप ने जहर देकर मारा, दफनाने के लिए बोरी में किया बंद

author img

By

Published : May 31, 2021, 11:06 AM IST

1 साल की बेटी को बाप ने जहर देकर मारा
1 साल की बेटी को बाप ने जहर देकर मारा

सहरसा में दहेज लोभी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और महज एक साल की मासूम बेटी को जहर दे दिया. इससे बेटी की मौत हो गयी जबकि महिला का इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है

सहरसाः सदर थाना क्षेत्र के पटूवाहा वार्ड नंबर- 36 में हैवानियत की हद को भी पार करने देने वाली एक घटना सामने आयी है. दहेज के लालच में एक व्यक्ति हैवान बन बैठा. उसने अपनी एक साल की मासूम बेटी और पत्नी को जहर खिला दिया. इससे मासूम बेटी की मौत हो गई जबकि पत्नी काे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार के समस्तीपुर में हैवानियत की हद, गैंगरेप के बाद महिला को रातभर बिजली के खंभे से लटकाया

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दरअसल, जिले के सत्तर कटैया प्रखंड क्षेत्र सत्तर पंचायत की रहने वाली मनीषा कुमारी की शादी चार साल पहले सदर थाना क्षेत्र के पटूवाहा वार्ड नंबर 36 के रहने वाले पवन यादव के साथ हुई थी. उस समय लड़की पक्ष ने अपनी क्षमता से अधिक दहेज पवन को दिया था.

बताया जाता है कि शादी के बाद से ही और दहेज की मांग को लेकर मनीषा को ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे. कई बार पंचायती हुई, लेकिन कुछ नहीं बदला. अंत में पति ने अपनी पत्नी और बेटी को जहर खिला दिया. जिससे बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में 'महारानी' पर हंगामा... राबड़ी देवी का क्या है इससे कनेक्शन, जो भड़क उठी बेटी रोहिणी आचार्य

शव को दफनाने के लिए किया बोरी में बंद
घटना के बाद ससुराल वाले मृत बच्ची के शव को बोरी में बंद कर दफनाने की फिराक में थे लेकिन इसकी जानकारी मनीषा के परिजनों को हो गयी. मायके वालों ने आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.

इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सदर एसएचओ राजमणि ने बताया कि आरोपी पिता और पति को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.