ETV Bharat / state

Sawan 2023: महादेव की ऐसी कृपा हुई तो हाथ के बल 'बिच्छू बम' बनकर युवक बाबा धाम रवाना, VIDEO वायरल

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 4:45 PM IST

बिच्छू बम सहरसा से देवघर रवाना
बिच्छू बम सहरसा से देवघर रवाना

सहरसा निवासी निहाल सिंह इस बार सावन के महीने में बिच्छू बम बनकर बाबा की नगरी देवघर के लिए निकले हैं. महादेव के प्रति ऐसी आस्था जग गई कि फिर इस बार बिच्छू बम बनने का फैसला लिया. इससे पहले वह दंडवत प्रणाम कर सावन में लगातार पांच सालों से देवघर जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

बिच्छू बम सहरसा से देवघर रवाना

सहरसा: बिहार के सहरसा निवासी निहाल सिंह भगवान भोले नाथ के भक्त हैं. निहाल सिंह इस बार सावन के महीने में बिच्छू बम बनकर बाबा की नगरी देवघर जाने का फैसला लिया है. सावन महीने में लगातार पांच सालों से वह देवघर जा रहे हैं. पिछले साल यह बम दंडवत प्रणाम देकर गए थे. देवघर में पूजा-अर्चना करने के लिए इस बार निहाल सिंह 'बिच्छू बम' बनकर चार दिन पहले निकले हैं. इनके बिच्छू बम बनकर जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : Sawan Somvati Amavasya 2023 : इसलिए खास है अबकी बार सावन माह की सोमवती अमावस्या

सहरसा के निहाल सिंह सिंह बिच्छू बम बनकर देवघर रवाना : बिच्छू बम का वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे निहाल सिंह हाथ नीचे रखकर और पैर ऊपर करके देवघर के लिए जा रहे हैं. इस तरह से चलना सबके बस की बात नहीं है और ये महादेव की कृपा से ही चल रहे हैं जैसा कि लोग बोल रहे हैं. यह वायरल वीडियो बीते तीन चार दिन पहले का बताया जा रहा है. 25 वर्षीय निहाल सिंह सहरसा के रहने वाले हैं.

दंडवत प्रणाम कर पांच बार देवघर जा चुके हैं: सहरसा वार्ड नं 17 के रहने वाले पड़ोसी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि निहाल सिंह इससे पहले दंडवत प्रणाम कर पांच बार देवघर जा चुके हैं. दरअसल निहाल सिंह के पिता सुधीर सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनकी किडनी फेल थी और लीवर भी खराब थी. जब से महादेव के शरण में गया. उस दिन से इनके पिता बिल्कुल स्वस्थ हो गए हैं. काफी अच्छे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इधर तीन चार दिन पहले से चलना शुरू किया है.

देवघर पहुंचे में लगेगा छह-सात महीना: भानु प्रताप ने बताया कि वहां दंड प्रणाम देकर जो गया तो महादेव के प्रति ऐसी आस्था जग गई कि फिर इस बार बिच्छू बम बनकर जा रहा है. बिच्छू बम बनकर निहाल सिंह जिस रफ्तार से जा रहे. ऐसा अनुमान है निहाल सिंह लगभग छह-सात महीना लगेगा. देवघर पहुंचने में अगर बीमार नहीं पड़ा तो अगर बीच में स्वास्थ्य में परेशानी हुई तो और समय लग सकता है.

'निहाल सिंह पहली दफा बिच्चू बम बनकर देवघर चा रहा है. मुझे लगता है लगभग 6 और 7 महीना लगेगा. इससे पहले दंडवत प्रणाम कर पांच बार देवघर जा चुके हैं" -भानु प्रताप सिंह, पड़ोसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.