ETV Bharat / state

सहरसा में 7 दिन बाद मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 5:05 PM IST

Sanjeet Murder Case
Sanjeet Murder Case

सहरसा में सात दिनों से लापता युवत का शव बरामद किया गय है. परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका (Youth killed in Saharsa) व्यक्त की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसाः बिहार के सहरसा जिले में 17 दिसंबर को घर से लापता युवक का शव बरामद (Missing Youth Dead Body Found In Saharsa) कर लिया गया है. जिले के महिषि थाना क्षेत्र (Mahishi Police Station) के बघोर घाट किनारे से पुलिस ने शव बरामद किया है. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका व्यक्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें-वैशाली में दो दिन से लापता युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद, दोस्तों पर हत्या का आरोप

"17 दिसंबर को संजीत घर में सो रहा था. रात 11 बजे के करीब फोन पर किसी ने उसे घर से बुलाया. इसके बाद वह घर से बाहर गया, फिर वापस नहीं लौटा. इसके बाद हमलोगों ने कई दिनों तक इधर-उधर उसकी खोज की. लेकिन कहीं भी वह नहीं मिला. संजीत की गुमशुदगी के लिए महिषि थाना में आवेदन कर चुके थे. इसी बीच शुक्रवार को उसका शव मिला."-राहुल राम, मृत संजीत के परिजन

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का होगा खुलासाः मृत युवक की पहचान महिषि थाना क्षेत्र के रकठी गांव निवासी संजीत कुमार के रूप में की गई है. वहीं महिषी थाना अध्यक्ष शिव शंकर कुमार (Mahishi SHO Shiv Shankar Kumar) ने बताया कि युवक का शव बघोर घाट किनारे से बरामद हुआ है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.

सीडीआर से होगा खुलासा, किसके फोन पर घर से निकला था संजीतः परिजनों की ओर से हत्या की आशंका व्यक्त की गई (Saharsa Sanjeet Murder Case) है. लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किसने और क्यों की गई है. पुलिस मामले की जांच के लिए परिजनों और शक के आधार पर कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस संजीत के मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है कि उसके मोबाइल पर किसका कॉल आया था. कॉल करने वाला व्यक्ति कौन था. मृतक का दोस्त, रिश्तेदार या कोई सुपाड़ी किलर.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में 10 दिनों से लापता युवक का शव बरामद, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.