ETV Bharat / state

सहरसा में निकाय चुनाव का वोट डालने पहुंचे शख्स की मौत, लाइन में ही चक्कर खाकर गिरे

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 3:32 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 5:47 PM IST

बिहार नगर निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान एक की मौत
बिहार नगर निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान एक की मौत

सहरसा में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections In Saharsa) में वोटिग करने गए एक व्यक्ति की मौत हो गई. वार्ड 12 के रहने वाले अख्तर हुसैन वोटिंग के लिए मदरसा स्थित बूथ पर गये हुए थे. मतदान करने के लिए वो लाइन में खड़े थे जहा अचानक वो गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा में वोट देने गए अधेड़ की मौत

सहरसा: बिहार के सहरसा में नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Elections) में वोटिंग के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. बनगांव नगर पंचायत में नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार यानी 18 दिसंबर की सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. जिसमें वोटिंग के दौरान कतार में खड़े एक मतदाता की अचानक मौत की खबर है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड 12 निवासी 55 वर्षीय मो. अख्तर हुसैन वोटिंग के लिए मदरसा स्थित बूथ पर गये हुए थे. तभी वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गयी.

ये भी पढ़ें- Bihar Municipal Election 2022 : निकाय चुनाव में 3 बजे तक 47% मतदान, गया के इमामगंज में वोटिंग खत्म

सहरसा में वोट करने गए एक व्यक्ति की मौत : बताया जाता है कि मतदान के लिए मो. अख्तर कतार में लगे थे तभी अचानक बेहोश होकर वे मतदान केंद्र पर गिर गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. आनन-फानन में उन्हें सहरसा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य थे. वे एक छोटा दुकान चला कर परिवार का गुजार बसर करते थे उनकी मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय पूर्व सरपंच मो. मुस्ताक और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

'घटना ये हुआ की वोट गिराने के लिए गया और चक्कर आने से गिरने से इंतकाल हो गया.' - मोहम्मद जमशेद, मृतक मो. अख्तर हुसैन का भतीजा

'वोटिंग के लिए गए और अचानक बेहोश होकर गिर गए. उसके बाद हमलोगों इनको अस्पताल लेकर इलाज के लिए गए. पहां पर डॉक्टरों ने मेरे पिताजी को मृत घोषित कर दिया.' - मोहम्मद शकील, मृतक मो. अख्तर हुसैन का पुत्र

बिहार नगर निकाय चुनाव : बिहार नगर निकाय के पहले चरण का चुनाव (First phase of municipal elections in Bihar) आज सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. 37 जिलों की 156 नगर पालिका में मतदान किया जाएगा. जबकि गया के इमामगंज नगर पंचायत में वोटिंग खत्म हो चुकी है. यहां 3 बजे तक वोटिंग हुई. 3 पदों के लिए होने वाला चुनाव ईवीएम से कराया जा रहा और मतदाताओं के सत्यापन हेतु डिजिटल Photogrphy Surveillance ऐप के प्रयोग और मतदान केंद्रों पर AI Based (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ) लाइव वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गई है.

Last Updated :Dec 18, 2022, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.