ETV Bharat / state

सहरसा में मुख्य सरगना समेत 6 तस्कर गिरफ्तार, 255 कार्टन विदेशी शराब जब्त

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 5:56 PM IST

Liquor Smugglers Arrested In Saharsa
Liquor Smugglers Arrested In Saharsa

बिहार के सहरसा से उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 255 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद किया है. मौके से मुख्य कारोबारी सहित छह लोगों को गिरफ्तार ( Liquor Smugglers Arrested In Saharsa) कर लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

सहरसा: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद शराब बरामदगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सूबे में शराबंबदी कानून का सख्ती से पालन कराने और शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं रविवार को उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 6 शराब तस्करों को 255 कार्टन विदेशी शराब (Liquor Recovered In Saharsa) के साथ धर दबोचा है. सदर थाना क्षेत्र के भेरधरी इलाके में छापेमारी के दौरान टीम को यह सफलता मिली है.

पढ़ें: पटना के अगमकुआं इलाके से भारी मात्रा में स्प्रीट बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ मुख्य कारोबारी हेमन्त कुमार समेत 6 शराब तस्कर को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उत्पाद विभाग ने विभिन्न ब्रांड के 255 कार्टन में बंद 2298 लीटर शराब बरामद किया है. इस मामले में उत्पाद विभाग ने बताया कि, रात को सूचना मिली थी कि, सौरबाजार की तरफ से शहर में शराब की बड़ी खेप आ रही है.

पढ़ें: मुजफ्फरपुर में थाने से शराब तस्कर फरार, शौच के बहाने पुलिस को दिया चकमा

सूचना के बाद टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान सौरबाजार में गाड़ियों की सघन चेकिंग की गई. गाड़ी चेकिंग के दौरान शक के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक गाड़ी का पीछा किया. टीम ने पाया कि, सदर थाना क्षेत्र के भेरधरी के पास एक कैंपस में एक गाड़ी से शराब उतारा जा रहा था. शराब तस्करी के मुख्य आरोपी हेमंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पांच और लोगों को जो हेमंत कुमार के साथी बताए जाते हैं उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस की आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.