ETV Bharat / state

VIDEO: शराबबंदी वाले बिहार में देसी दारू की पैकिंग, वायरल वीडियो ने खोली पोल

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 8:42 PM IST

सहरसा में देशी महुआ शराब को बेचने के लिए पैकिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ महिलाएं और पुरूष शराब पैकिंग करते दिख रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा में शराब पैकिंग का वीडियो वायरल
सहरसा में शराब पैकिंग का वीडियो वायरल

सहरसा: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. पुलिस इसे सख्ती से लागू करवाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसके बाद शराबबंदी की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसी कड़ी में सहरसा से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक घर के आंगन में कुछ महिलाएं और पुरुष देसी शराब की पैकिंग (Liquor Packing Video Viral In Saharsa) करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-देख लीजिए सरकार.. जनप्रतिनिधि ही उड़ा रहे शराबबंदी कानून की धज्जियां.. पंचायत समिति सदस्य का वीडियो वायरल

सुत्रों के अनुसार वायरल वीडियो सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के बसनही थाना अंतर्गत बैठ मुशहरी हाथी करण टोला का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं और पुरुष बेखौफ होकर देशी महुआ शराब की पैकिंग कर रहे हैं. सभी लोग देशी महुआ शराब बना कर बेचने के लिए नाप तौल कर पॉलीथिन में पैक कर तैयार कर रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में बिहार के नालंदा जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से पुलिस अवैध शराब के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है. पुलिस शराब की तलाशी के लिए ड्रोन की मदद ले रही है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें-थाने के पास शराब पीते वीडियो वायरल, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-शराबबंदी में भी हाथ में शराब की बोतल, बार बाला संग डांस, वीडियो वायरल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.