ETV Bharat / state

सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर बेपटरी हुई मालगाड़ी, कोई हताहत नहीं

author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:51 AM IST

Updated : Oct 11, 2019, 2:07 PM IST

बेपटरी हुई मालगाड़ी

आरपीएफ के अधिकारी एम रहमान ने बताया कि सहरसा से पूर्णिया जाने के दौरान मालगाड़ी पटरी से उतर गयी. किसी प्रकार की कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है. घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.

सहरसा: सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर पूर्णिया की ओर जा रही एक मालगाड़ी झपड़ा टोला के पास बेपटरी हो गई. इस कारण सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर परिचालन बाधित है. मालगाड़ी यू टर्न ले रही थी तभी हाई टेंशन तार की पोल से टकरा गई और ये हादसा हुआ. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

घटना दोपहर की है. मौके पर मौजूद आरपीएफ के अधिकारी एम रहमान ने बताया कि सहरसा से पूर्णियां जाने के दौरान मालगाड़ी पटरी से उतर गयी. किसी प्रकार की कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई है. घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.

जानकारी देते समस्तीपुर के डीआरएम संत राम मीणा

डीआरएम ने किया घटनास्थल का मुआयना
घटना की सूचना मिलने पर समस्तीपुर से डीआरएम संत राम मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि मालगाड़ी क्यों बेपटरी हुई इसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सहरसा-मानसी रेलखंड पर डीजल इंजन का परिचालन शुरू कर दिया गया है. जल्द ही इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा.

Intro:सहरसा पूर्णियाँ रेलखंड पर पूर्णिया के लिए चली एक मालगाड़ी के दो डब्बे सहरसा के झपड़ा टोला के पास पटरी से उतर गया ,जिसकी वजह से सहरसा पूर्णिया रेलखंड पर परिचालन बाधित है ।मालगाड़ी यूटर्न लेने के दौरान हाई टेंशन तार पोल को तोड़ते हुये बेपटरी हो गयी।जिससे विद्युत परिचालन बाधित होने से सहरसा पूर्णियाँ व सहरसा मानसी रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन बंद हुआ।हालाँकि इस हादसे में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।पर जिस तरह से घटना हुयी वो यदि रिहायशी इलाके में होता एक बड़ा हादसा हो सकता था।
Body:दरअसल ये घटना उस वक्त की है जब मालगाड़ी पूर्णियाँ की ओर जाने के लिये निकली कुछ दूर जा के के बाद यू टर्न लेने के दौरान विद्युत हाई टेंशन पोल को तोड़ते बेपटरी हो गयी।जिससे न सिर्फ सहरसा पूर्णियाँ बल्कि सहरसा मानसी रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया।आप देख सकते है कि किस तरह यह हादसा हुआ है यदि यही घटना रिहायशी इलाके से गुजरने के दौरान होता तो एक बड़ी हादसा हो सकता था ।वैसे किन कारणों से मालगाड़ी बेपटरी हुई इसका पता नहीं चल पाया है ,रेल कर्मचारी इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन हो सके इसको लेकर मालगाड़ी को पटरी पर लाने कवायद कर रहे है। फिलवक्त इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन तो बंद ही है वैसे सहरसा मानसी रेलखंड पर डीजल इंजन लगाकर परिचालन शुरू करवा दिया गया है।मौके पर मौजूद आरपीएफ के अधिकारी एम रहमान ने घटना के बारे में बताया कि सहरसा से पूर्णियाँ जाने के दौरान मालगाड़ी पटरी से उतर गयी किसी प्रकार की कोई जानमाल की क्षति की घटना नहीं हुई।घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है।हालांकि घटना की सूचना के बाद समस्तीपुर से पहुंचे एडीआरएम संत राम मीणा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पहले मुआयना किया एवं मौजूद रेलकर्मियों से घटना के बावत जानकारी लिया ।बाद में पूछने पर उन्होंने कहा कि बेपटरी हुए मालगाड़ी के कारणों का पता लगाया जा रहा है ,क्षति के आकलन का भी पता लगाया जायेगा ,सहरसा मानसी रेल खंड पर डीजल इंजन के द्वारा परिचालन शुरू कर दिया गया है जल्द ही इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा।
Conclusion:सच मायने में देखा जाय यह रेलवे की एक बड़ी दुर्घटना मानी जायेगी।यह तो माल गाड़ी थी यदि यह पैसेंजर ट्रेन रहता तो जान माल को बड़ी क्षति पहुंचता ।इस घटना के लिये रेलवे जिम्मेदार है जरूरत है इसकी गंभीरता से जांच कर घटना की सच्चाई शीघ्र उजागर करने की जिससे भविष्य में फिर इस तरह से लापरवाही के कारण कोई घटना न घट जाय।फिलवक्त सहरसा पूर्णिया रेलखंड में अब भी परिचालन बाधित है।वैसे हम कह सकते है कि रेलवे की बड़ी हादसा होने से टल गया।
Last Updated :Oct 11, 2019, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.