सजा पूरी... रिहाई कब? बिहार का वो बाहुबली नेता जो 14 साल बाद जेल से आएगा बाहर

author img

By

Published : May 17, 2021, 9:57 PM IST

Former MP Anand Mohan sentence completed but may be delay in release

पूर्व सांसद आनंद मोहन की सजा पूरी हो गई है. लेकिन उनकी रिहाई में कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन के कारण कार देरी हो सकती है. वहीं, उनके समर्थक सोशल मीडिया पर उनकी रिहाई के लिए लगातार हैसटेग रीलिज आनंद मोहन चला रहे हैं.

पटना: पूर्व सांसद आनंद मोहन की सजा आज 17 मई को पूरी हो गई. लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें जेल से बाहर आने में कुछ वक्त लग सकता है. लेकिन उनके समर्थक रिहाई की मांग को लेकर लगातार अभियान चला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन की तरह कोरोना से मौत का डर, Twitter पर ट्रेंड कर रहा #ReleaseAnandMohan

आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सोशल मीडिया पर रीलिज आनंद मोहन और जस्टिस फॉर आनंद मोहन जैसे हैसटैग ट्रेंड कर रहे हैं. हालांकि कई बार उनकी रिहाई की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने जुलूस भी निकाला है.

डीएम हत्याकांड मामले में थे सजायाफ्ता
बताया जा रहा है कि आनंद मोहन को गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी. वह 2007 से ही जेल में हैं. वहीं, 17 मई यानी आज 14 वर्ष की सजा पूरी हो गई. हालांकि उनकी रिहाई की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पाई है.

'लॉकडाउन की वजह से रिहाई में हो सकती है देरी'
आनंद मोहन के बेटे विधायक चेतन आनंद ने कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से रिहाई से पहले बनने वाला बोर्ड अभी तक गठित नहीं हो पाया है. लेकिन हमारी मांग है कि राज्य सरकार सक्रिय रुप से इस मामले में कार्य करे और हमारे पिता की रिहाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.