ETV Bharat / state

Saharsa Crime: सहरसा में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, दो लोग जख्मी

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 12:14 PM IST

बिहार के सहरसा में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है. इसमें दो लोग जख्मी हुए हैं जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

firing between two groups in Saharsa
firing between two groups in Saharsa

सहरसा में फायरिंग

सहरसा: फायरिंग की घटना से बुधवार को सहरसा का सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र का खुजराहा गांव दहल उठा. देर रात वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें दो लोग जख्मी हो गए. दोनों व्यक्ति को जांघ में गोली लगी है. आनन फानन में दोनों जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना खुजराहा गांव के वार्ड नं 6 में घटित हुई है.

पढ़ें- Vaishali Road Accident: बोलेरो ने बाइक सवार तीन दोस्तों को मारी टक्कर, तीनों की मौके पर ही मौत

दो गुटों में गोलीबारी: दोनों जख्मियों की पहचान अरविंद यादव और शशि यादव के रूप में हुई है और दोनों खुजराहा वार्ड नं 6 के रहने वाले हैं. घायल के परिजन ने बताया कि बुधवार को डॉ शंकर यादव नामक व्यक्ति के लड़के नरेश यादव उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की. इसी बात को लेकर डॉ शंकर यादव ने अरविंद यादव और शशि यादव को फोन कर सूचना दी. सूचना मिलते ही अरविंद यादव और शशि यादव उक्त स्थल पर पहुंचकर समझाने बुझाने लगे. तभी नरेश यादव ने उनपर गोली चला दी.

दो लोग जख्मी: परिजनों के द्वारा दोनों जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां दोनों इलाजरत हैं. वहीं पीड़ित के परिजन चंदन यादव ने आगे कहा कि डॉ शंकर ने मेरे चाचा और भाई को फोन किया और कहा कि आपलोग आइये. जब मेरे चाचा और भाई आए तो नरेश यादव का लड़का आया और दरवाजे पर मोटरसाइकिल नचाने लगा. इसका विरोध मेरे चाचा और भाई के द्वारा विरोध किया गया.

'नरेश यादव और उसके बेटे ने मेरे चाचा और भाई पर गोली चला दी. दोनों को जांघ में गोली लगी है. इस घटना को लेकर सोनवर्षा राज थाना को सूचना दे दिए हैं.'- चंदन यादव, घायल के परिजन

'वर्चस्व को लेकर गोली चली है. दो लोग जख्मी हुए हैं. गोली मारने वाला व्यक्ति अपराधी प्रवृत्ति का है और कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है. बहुत जल्द गोली मारने वाले अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.'- प्रमोद झा, थानाध्यक्ष, सोनवर्षा राज थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.