ETV Bharat / state

सहरसा: हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया, आम के बगीचे से लाश बरामद

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 8:15 AM IST

सहरसा में आम के बगीचे से युवक का शव बरामद (Dead Body Captured in Saharsa) किया गया है. परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी ने उसकी हत्या कर लाश को पेड़ से लटकाया है. वहीं, पुलिस छानबीन में जुट गई है.

आम के बगीचे में दिखा शव
आम के बगीचे में दिखा शव

सहरसा: बिहार के सहरसा में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत (Murder In Saharsa) हो गई, जिले के सौरबाजार थाना ( Saurbazar Police Station) क्षेत्र के ईटहरा गांव में आम बगान में पेड़ से लटका शव दिखा. शव के बारे में जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, सूचना मिलते ही एसडीपीओ संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई. मामला बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के ईटहरा गांव का है.

यह भी पढ़ें: गाड़ी की छत पर बैठकर यात्रा करना पड़ा महंगा.. गिरकर हुई मौत

युवक की पहचान: बताया कि मृतक की पहचान बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के पिटारा रामपुर गांव निवासी नीतीश कुमार (13 वर्ष) के रूप में हुई है. गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वर्ग 8 में पढ़ता है. मृतक अपने दो भाइयों में छोटा था. उसकी मां अनीता देवी ने कहा कि रविवार की देर रात गांव में शादी समारोह में शामिल होकर उनका बेटा वापस आया. घर आने के बाद कब घर से फिर निकल गया, घर में किसी को भी जानकारी नहीं है. वहीं मृतक के पिता पंजाब में रहकर मजदूरी कर परिवार की देख रेख करते हैं. बता दें, मृतक के पिता पंजाब से घर वापस नहीं आये है. सदर एसडीपीओ ने परिजनों के आरोप पर बताया कि पोस्टमार्टम के बाद युवक की हत्या की वजह साफ हो जायेगी. फिलहाल, पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों को ध्यान में रखते हुए मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: LIVE VIDEO : पटना में कार सवार ने बाइक को मारी टक्कर, फिर 100 मीटर तक घसीटा

स्वान दस्ते को बुलाने की मांग: गौरतलब हो कि सुबह-सुबह ग्रामीणों की नजर पेड़ से लटकते शव पर पड़ी. इसकी सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई, और मामले की तहकीकात करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. इधर, मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीण ने एसडीपीओ से जांच के लिए स्वान दस्ते को बुलाने की मांग की है. एसडीपीओ ने लोगों की मांग को मानते हुए स्वान दस्ता को घटनास्थल पर बुलाया है. उसके बाद परिजनों और ग्रामीण लोगों का आक्रोश शांत हुआ.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.