सिगरेट पीने से टोका तो अपराधियों ने दुकानदार पर चलायी गोली, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 10:18 PM IST

सिगरेट पीने से टोका तो अपराधियों ने दुकानदार पर चलायी गोली,

Saharsa Crime News: जिले के नगर थाना इलाके में सिगरेट पीने के दौरान टोकने से नाराज बदमाशों ने दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हालांकि दुकानदार बाल-बाल बच गया. घटना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.

सहरसा : बिहार के सहरसा जिले में (Crime In Saharsa) सिगरेट पीने से मना करने पर बेखौफ बदमााशों ने दुकानदार पर (Firing On Shopkeeper In Saharsa) फायरिंग कर दी. हालांकि इस फायरिंग में दुकानदार बाल-बाल बच गया. घटना से नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर घंटों बवाल किया.

ये भी पढें : पूर्णिया: भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी कार जब्त

घटना नगर थाना इलाके की है. दरअसल, तिवारी चौक के समीप एक कपड़ा आयरन दुकान के सामने तीन युवक सिगरेट पी रहे थे. इस दौरान दुकानदार शंकर कुमार ने इसका विरोध किया है. जिससे नाराज बदमाश दुकानदार को धमकी देकर चले गए. थोड़ी ही देर बाद हथियार से लैस होकर हथियारबंद तीन अपराधी आये और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. इस गोलीबारी में दुकानदार बाल-बाल बच गया.

देखें वीडियो

सरेआम फायरिंग की घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सहरसा मधेपुरा एनएच 107 तिवारी टोला चौक के समीप मुख्य मार्ग पर आगजनी कर घंटों सड़क जाम कर दिया. लोगों सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम को हटवाया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जिससे भीषण जाम लग गया.

नगर थाना की पुलिस ने बताया तीन अपराधियों ने बाजार में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. लोगों की शिकायत के बाद स्थानीय स्तर लोगों से पूछताछ कर पुलिस बदमाशों की पहचान में जुट गई है. जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: दिल्ली और यूपी के 2 शराब तस्करों को उम्र कैद की सजा

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.