ETV Bharat / state

सहरसा कृषि मेला में बोले प्रभारी DM- 'कृषि यंत्र से करें खेती कम होगी लागत और बचेगा समय'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 1:57 PM IST

कृषि यंत्रीकरण मेला
कृषि यंत्रीकरण मेला

Agricultural Fair In Saharsa: सहरसा में आयोजित जिला स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला सह प्रदर्शनी में प्रभारी डीएम ने किसानों ने आधुनिक यंत्र के जरिए खेती करने को कहा. उन्होंने किसानों को इसके फायदे भी बताए.

सहरसा: बिहार के सहरसा में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन कृषि भवन परिसर में किया गया. मेले का उद्धघाटन प्रभारी जिलाधिकारी ज्योति कुमार ने किया. इस मौके पर जिले के कई अधिकारी और जन प्रतिनिधी मौजूद थे.

108 प्रकार के यंत्रों पर मिल रहा अनुदानः उद्धघाटन के बाद जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि यंत्रीकरण योजना के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रीकरण योजना में इस वर्ष कुल 108 विभिन्न प्रकार के यंत्रों पर अनुदान देय हैं, जिसमें खेत की जुताई, बुआई, निकाई, सिंचाई कटाई, दौनी इत्यादि और गन्ना एवं उधान से संबंधित कृषि यंत्र सम्मिलित है.

लॉटरी प्रक्रिया से नकलता है नामः अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय करने हेतु इच्छुक किसानों से ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग के वेबसाइट पर 10 -11-2023 तक लिया गया. विभागीय निर्देश के आलोक में 28-11-2023 को लॉटरी प्रक्रिया से चयन के बाद 28 विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर कुल 395 स्वीकृति पत्र निर्गत किए गए, जिसे प्रखंड कृषि पदाधिकारी के माध्यम से संबंधित शिक्षकों को हस्तगत कर दिया गया है.

मेले में विभिन्न प्रकार के यंत्र उपलब्ध: प्रभारी जिला पदाधिकारी ज्योति कुमार द्वारा कृषि यंत्रीकरण मेला में उपस्थित सभी किसानों से आह्वान किया गया कि मेले में विभिन्न प्रकार के यंत्र उपलब्ध हैं, जिसे आप लोग अपनी आवश्यकता के अनुरूप खरीद कर प्रयोग कर सकते हैं, जिससे कृषि कार्य सुगम होगा एवं इससे श्रम संसाधन की बचत के साथ-साथ लागत में कमी आयेगी.

"प्रभारी जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि यंत्रीकरण के बारे में बताया गया है. मेले में विभिन्न प्रकार के यंत्र उपलब्ध है जिसे आप लोग अपने आवश्यकता के अनुरूप प्रयोग कर सकते हैं, इससे कृषि कार्य आसान होगा और श्रम संसाधन की बचत होगी. लागत भी कम आएगी"- ज्ञानचंद शर्मा, जिला कृषि पदाधिकारी

ये भी पढ़ेंः जिला स्तरीय कृषि प्रदर्शनी मेले में सब्जियों का दिखा नायाब नमूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.