ETV Bharat / state

सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव की 111 फीट ऊंची प्रतिमा का योग गुरू बाबा रामदेव ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 4:27 PM IST

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के पूर्वी छोर पर स्थित पायलट बाबा धाम में भगवान शिव की 111 फीट ऊंची (111 feet high of Lord Shiva in Pilot Baba Dham) प्रतिमा किया उद्घाटन योग गुरू बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) ने किया. यह बिहार में भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। कन्क्रीट के बने इस प्रतिमा के निर्माण में लगभग पांच साल लगे हैं. कुशल मूर्तिकारों की टीम ने इस भव्य प्रतिमा का निर्माण किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharatपायलट बाबा धाम में योग गुरू बाबा रामदेव
Etv Bharatपायलट बाबा धाम में योग गुरू बाबा रामदेव

रोहतास : बिहार के रोहतास के पायलट (Pilot Baba Dham of Rohtas in Bihar) बाबा धाम में भगवान शिव की 111 फीट ऊंची प्रतिमा किया उद्घाटन योग गुरू बाबा रामदेव ने किया. लोकार्पण महोत्सव में मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, सांसद मनोज तिवारी, छेदी पासवान जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी, पंचायती अखाड़ा निरंजन आचार्य, महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी, वरिष्ठ महामंडलेश्वर अर्जुन पूरी, स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती एवं अन्य संत मौजूद थे.

ये भी पढ़ें : मदरसों के सर्वे पर बोले रामदेव, 'धर्म परिवर्तन बंद करने के लिए ये जरूरी, लंपी वायरस पाकिस्तानी साजिश'

त्रिशूल की ऊंचाई लगभग 60 फीट है : मंदिर और प्रतिमा का निर्माण पायलट बाबा ने कराया गया है. यह अपने निर्माण काल से श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा है. त्रिशूल की ऊंचाई लगभग 60 फीट है. प्राकृतिक आपदा से सुरक्षित है प्रतिमा भगवान शिव की प्रतिमा में उनका त्रिशूल मूर्ति से भी ऊंचा है. इस पर तड़ित चालक लगाया गया है, ताकि आकाशीय बिजली से इस ऊंची प्रतिमा को कोई क्षति नहीं पहुंचे. बताते हैं कि प्रतिमा का आधार इतना ठोस है कि भूकंप में भी यह सुरक्षित रहेगी. प्रतिमा के सामने नंदी की ऊंची मूर्ति है. प्रतिमा के चारों तरफ शिवलिंग है. लोकार्पण समारोह में आएंगे कई संत 111 फीट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा और पूर्वोत्तर ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर के लोकापर्ण समारोह में संतो का जमावड़ा होगा.

ये भी पढ़ें : सासाराम में बाबा रामदेव का बड़ा बयान- 'भारत में नहीं चलेगा गजवा-ए-हिंद'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.