रोहतास में दहेज के लिए हत्या, मायके वालों के आने से पहले शव किया गायब

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 11:09 AM IST

women killed for dowry

बिहार में एक और बेटी दहेज की बलि चढ़ी है. रोहतास में वधू की हत्या कर दी गयी है. मायके वालों के आने से पहले ही शव को गायब कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रोहतास: कड़े कानून के बावजूद भी महिलाओं पर अत्याचार (Atrocities on Women) थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी दहेज के दानव बेटियों को दहेज की बलिबेदी पर मौत की नींद सुला रहे हैं. ताजा मामला रोहतास जिला के दिनारा से है. जहां दहेज को लेकर एक बेटी की जान लेने का मामला प्रकाश में आया है. यहां के भानस ओपी थाना क्षेत्र के कोरी गांव से दहेज हत्या की खबर सामने आयी है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में दहेज लोभी पति ने पत्नी और 6 महीने के बच्चे को उतारा मौत के घाट, गला रेतकर की हत्या

दरअसल, नालंदा जिला के भोरे थाना अंतर्गत भैरोबीघा गांव के सुदामा सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को ससुराल में हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है. इस संबंध में दिनारा थाना में 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. इस घटना के बाद आरोपी परिवार फरार है.

बताया जाता है कि 20 जून 2021 को भारती की शादी दिनारा के कोरी गांव के रहने वाले कुबेर सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद भी दहेज की मांग की जा रही थी. जिसे नहीं देने पर मारपीट की जाती थी. बाद में 1 सितंबर को सूचना मिली की उनकी पुत्री को ससुराल वालों ने हत्या कर शव को गायब कर दिया है.

ये भी पढ़ें- जमुईः दहेज की मांग ने फिर ले ली विवाहिता की जान, ससुरालवाले फरार

सुदामा सिंह ने कहा कि बेटी की मौत की सूचना मिलने पर जब नालंदा से परिजन रोहतास जिले के दिनारा पहुंचे, तो परिवार के सभी सदस्य गायब पाए गए. इस संबंध में दिनारा थाना में केस दर्ज किया गया है. पीड़ित परिवार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.