ETV Bharat / state

रोहतासः परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का किया उद्घाटन

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 9:36 PM IST

कोचस में परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का उद्घाटन फीता काट कर किया. यह कोचस प्रखंड का पहला ऑटोमेटिक प्रदूषण जांच केंद्र है.

rohtas
संतोष कुमार निराला ने वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का किया उद्घाटन

रोहतासः जिले के कोचस में परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का उद्घाटन फीता काट कर किया. यह जांच केन्द्र कोचस प्रखंड मुख्यालय के पास सासाराम चौसा पथ पर परसियां में खोला गया है.

वाहनों की होगी जांच
परिवहन मंत्री ने बताया कि जांच केंद्र पर वाहनों की जांच कर प्रदूषण प्रमाण पत्र दिया जाएगा. इसके लिए ऑटोमेटिक मशीन लगाई गई है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिना प्रमाण पत्र वाले वाहनों पर विभाग की ओर से जुर्माना लगाने का प्रावधान है. यह कोचस प्रखंड का पहला ऑटोमेटिक प्रदूषण जांच केंद्र है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मौके पर कई लोग रहे मौजूद
इस मौके पर केंद्र के संचालक रामप्रवेश राम, बीजेपी महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गुलवासो पांडेय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह और अन्य लोग उपस्थित रहे. गौरतलब है कि मंगलवार को जिले के दिनारा प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली योजना के तहत समीक्षा करने पहुंच रहे हैं.

Intro:रोहतास जिले के कोचस में परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का उद्घाटन परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने फीता काट किया। यह जांच केन्द्र कोचस प्रखंड मुख्यालय के पास सासाराम चौसा पथ पर परसियां में खोला गया है।

Body:परिवहन मंत्री ने बताया कि ईस वाहन प्रदूषण जांच केंद्र पर वाहनों की जांच कर प्रदूषण प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रदूषण जांच करने के लिए ऑटोमेटिक मशीन लगाई गई है। परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार वाहनों से होने वाले प्रदूषण से स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनों को क्षति पहुंचती है। ऐसी परिस्थिति में विभाग ने सड़क पर चलने वाले वाहनों की प्रदूषण जांच अनिवार्य कर दी गई है। बिना जांच के चलने वाले वाहनों पर विभाग की ओर से जुर्माना लगाने का प्रावधान है।यह कोचस प्रखंड में पहला ऑटोमेटिक प्रदूषण जांच केंद्र है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में वाहन रखने वाले लोग लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर केंद्र के संचालक रामप्रवेश राम, भाजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष गुलवासो पांडेय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह अन्य लोग उपस्थित थे।


बाइट--- (परिवहन मंत्री) संतोष कुमार निरालाConclusion:गौरतलब है कि कल जिले के दिनारा प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली योजना के तहत समीक्षा करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में सासाराम में आज से ही मंत्रियों का जमावड़ा लगा है। इसी सिलसिले में कोचस में परिवहन मंत्री ने प्रदूषण जांच केंद्र का उद्घाटन किया अब देखना यह है कि प्रदूषण जांच केंद्र से लोगों को कितनी सहूलियत मिल रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.