ETV Bharat / state

'मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो वाले', हिट एंड रन कानून के विरोध से यात्री परेशान

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 5:24 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

देश भर में हिट एंड रन कानून के कड़े विरोध के बाद केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि फिलहाल यह कानून लागू नहीं किया जाएगा. सरकार के आवश्वासन के बाद भी ड्राइवर अब भी एकजुट हैं तथा वाहनों का अब भी परिचालन ठप है. ऐसे में जिले में दूर दराज से आने-जाने वाले लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

देखें वीडियो

रोहतास : हिट एंड रन कानून के विरोध में देशव्यापी आंदोलन के बाद केंद्र ने फिलहाल इसे लाने से परहेज कर लिया है. फिर भी वाहन चालक परिवहन को ठप करके बैठे हैं. इस कारण दूर-दराज इलाकों में जाने में लोगों को परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं इक्के -दुक्के वाहन चल भी रहे हैं तो यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है.

'मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो वाले' : जहानाबाद से पहुंची गीता देवी को 50 किलोमीटर दूर रोहतास प्रखंड जाना था. उन्हें जाने का साधन तिलौथू तक ही मिला. ऐसे में वह काफी परेशान दिखी. उन्होंने बताया कि "ऑटो चालक चार गुना किराया वसूल रहे हैं. एक तो घण्टों सड़क पर काफी देर से सामान लेकर खड़े रहे. कोई बस मिली नहीं न ही दूसरा वाहन मिला. ऐसे में काफी विनती के बाद भी एक ऑटो मिला तो वह भी चार गुना किराया मांग रहा है, पर क्या करें. अब जाना तो है ही परेशानी कितनी ज्यादा हो रही है. यह हम ही समझ सकते हैं, कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है".

"मैं नेहरू कॉलेज से आ रहा हूं. मुझे तिलौथू जाना है. ऑटो वालों की मनमानी का आलम यह है कि किराया जहां मात्र 10 रुपया है. वहीं तीन गुना किराया वसूल रहें हैं. ऐसे में काफी परेशानी हो रही है."- दीपक कुमार, छात्र

मनमाना किराया वसूलने का आरोप गलत : वहीं ऑटो चालक अभिनव कुमार मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार ने हिट एंड रन कानून लाने से परेशानी सबकी बढ़ गई है. चाहे वह ड्राइवर हो या फिर यात्री सभी झेल रहे हैं. वह बताते हैं कि बंदी के दौरान वाहन चलाना भी किसी बड़े रिस्क से कम नहीं है. क्योंकि प्रदर्शनकारी वाहनों को चलने नहीं दे रहे हैं तथा वाहन के शीशे तक तोड़ दे रहे हैं. ऐसे में हम लोग इंसानियत को देखते हुए लोगों को गंतव्य तक किसी तरह पहुंचा दे रहे हैं. मनमाना किराया वसूलने का आरोप गलत है.

ये भी पढ़ें :

जानिए उस कानून को जिसकी वजह से हड़ताल पर गए वाहन चालक

हिट एंड रन के नए कानून पर कैमूर में चालकों के बीच आक्रोश, बस परिचालन बंद रहने से यात्रियों की बढ़ी मुसीबत

नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे ट्रक चालक, आगजनी कर किया विरोध-प्रदर्श

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.