ETV Bharat / state

रोहतास में व्रजपात से 2 लोगों की मौत, 3 झूलसे, घायलों का इलाज जारी

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 4:34 PM IST

रोहतास
रोहतास

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से बीते दिनों 16 लोगों की मौत (16 People Died Due To Lightning) हो गई है. वहीं रोहतास में अबतक 2 लोगों की मौत और लोगों के 3 झूलसने की खबर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहसासः बिहार में मौसम खराब होने के बाद आकाशीय बिजली गिरने से राज्य में मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी बीच रोहतास में व्रजपात से 2 लोगों की मौत (Thunder In Rohtas Many People Died ) और 3 के झूलसने की खबर है. वज्रपात में झुलसे लोगों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया है. बता दें कि मौसम विभाग ने राज्य 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी (Bihar Weather Update) किया था.

पढे़ं- बिहार में व्रजपात से 16 लोगों की मौत, मृतक आश्रितों को 4-4 लाख मुआवजे की घोषणा

ससुराल में एक की मौतः बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मृतकों के आश्रित को चार-चार लाख रुपया सहायता राशि के रूप में देना का ऐलान कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले में पहली घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के नावाडीह की है, जहां अर्जुन पासी नामक एक व्यक्ति की वज्रपात से मौत हो गया. अर्जुन पासी डिहरी इलाके का रहने वाला था तथा नावाडीह में अपने ससुराल आया था, जहां वज्रपात होने से उसकी मौत हो गई.

मवेशी चराने को दौरान हुई मौतः वहीं दूसरी घटना दिनारा थाना के दहीगना की है, जहां हीरामन यादव नामक एक युवक जब खेत में मवेशी चराने के दौरान वज्रपात में झुलसने से उसकी मौत हो गई. मृतक बक्सर जिला के सिकरौर थाना क्षेत्र के गोपपुर निवासी था. वही बड्डी ओपी क्षेत्र के काले-शहर गांव में वज्रपात से दो युवक झुलस गए. दीपक कुमार और पप्पू कुमार को सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. दूसरी ओर बड्डी में ही पप्पू बिंद नामक एक युवक की भी वज्रपात से झुलस गया. वह भोजपुर के मानपुर का निवासी था तथा अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था.

पढे़ं-सीएम ने वज्रपात से तीन की मौत पर जताया शोक, चार-चार लाख मुआवजा देने की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.