रोहतास में फाइनेंस कर्मी की हत्या मामले का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 5:51 PM IST

रोहतास में फाइनेंस कर्मी की हत्या मामले का खुलासा

रोहतास में बीते 23 सिंतबर को एक फाइनेंस कर्मी से लूट के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर (Finance Agent Shot Dead In Rohtas) दी थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास: बिहार के रोहतास में तीन दिन पहले बदमाशों ने लूट के दौरान फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन (Rohtas Finance Agent Murder Case Solved) कर दिया है. एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने जानकारी देते हुए बताया कि संझौली थाना क्षेत्र के बक्सर कैनाल के अमैठी लख के पास फाइनेंस कर्मी से लूटपाट हुई थी. इस दौरान बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी थी.

यह भी पढ़ें: रोहतास में दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी की हत्या.. अपराधियों ने गोली मारकर की लूट

पूर्वी भेलारी गांव से आरोपी गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि बीते 23 सितंबर को भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी का सप्ताहिक पैसा कलेक्शन कर वापस जाने के क्रम में संझौली थाने छेत्र के अमेठी लख के पास ऋषि कुमार नामक एक कर्मी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी के दौरान नोखा थाना क्षेत्र के पूर्वी भेलारी गांव से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: शास्त्रीनगर में शराब पार्टी करते दो युवती और एक युवक गिरफ्तार

लूट के 8200 रुपये बरामद: उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों के पास से दो देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और 8200 सौ रुपये बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अवकाश कुमार सिंह उर्फ शमशेर सिंह, मंटू कुमार उर्फ रवि रंज, तथा ऋषभ श्रीवास्तव के रूप में हुई है. एसपी ने बताया कि एक अन्य मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने गोली मारकर हत्या करने और लूटपाट में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.


"विगत 23 तारीख को फाइनेंस कर्मी से लूटपाट के दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले की जांच में जुटी विशेष टीम ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं. एक अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. सभी के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है" - आशीष भारती, एसपी, रोहतास

यह है पूरा मामला: बता दें कि तीन दिनों पूर्व भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के कर्मी ऋषि कुमार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जब वह कंपनी का अस्सी हजार रुपए कलेक्शन कर जा रहा था. तभी अपराधियों ने नोखा से नटवार जाने वाले बक्सर अमेठी लख के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक ऋषि कुमार मूल रूप से भोजपुर जिले के चांदी गांव का रहने वाला था. इसी घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.