ETV Bharat / state

VIDEO: ताराचंडी महोत्सव में भोजपुरी गायिका कल्पना के गीत सुन खूब झूमे लोग

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 9:25 PM IST

ताराचण्डी महोत्सव का आयोजन
ताराचण्डी महोत्सव का आयोजन

रोहतास में ताराचंडी महोत्सव का आयोजन (Tarachandi Festival Organized in Rohtas) किया गया. कार्यक्रम में भक्ति गीतों को सुन श्रोता श्रद्धा भाव में डूब गए. देवी जागरण एवं भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. भोजपुरी की सुप्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पटवारी ने छठ गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास: बिहार के सासाराम स्थित प्रसिद्ध ताराचंडी देवी स्थान (Famous Tarachandi Devi Place in Sasaram) में ताराचंडी महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन रोहतास जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार (Rohtas DM Dharmendra Kumar) ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान कलाकारों ने रंग-बिरंगे कार्यक्रम प्रस्तुत किए. देवी जागरण एवं भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. इस दौरान प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पटवारी ने छठ के गीत गाकर सबका मन मोह लिया. साथ ही कई परंपरागत लोक गीतों से पूरा समा बांध दिया.

ये भी पढ़ें- Chhath Geet: छठी मईया के गीतों से गूंजा पटना का गंगा घाट

कार्यक्रम में साधु-संत में हुए शामिल: महोत्सव में भोजपुरी की सुप्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पटवारी ने छठ गीत गाकर पूरे कार्यक्रम को भक्तिमय माहौल में बदल दिया. उन्होंने प्रसिद्ध छठ गीत ऊ जे केरवा जे फरेला घबद से, ओह पर सुगा मेड़राए. मारबो रे सुगवा धनुख से, सुगा गिरे मुरछाय. गीत गाकर लोगों को भक्ती रस में डूबने पर मजूबर कर दिया. ऊ जे सुगनी जे रोएली वियोग से, आदित होई ना सहाय गाना शुरू किया तो लोग तालिया बजाने से खुद को रोक न सकें. प्रोग्राम में कई साधु-संत भी शामिल हुए.

कल्पना पटवारी ने छठ गीत गाकर दर्शकों को कर दिया मंत्र मुग्ध: गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पिछले दो सालों से इस महोत्सव का आयोजन नहीं हो रहा था. चैत नवरात्र को लेकर आयोजित इस महोत्सव में स्थानीय कलाकारों ने भी भाग लिया. वहीं, भक्ति गायिका इशरत जहां ने भी कई देवी गीतों के अलावे देशभक्ति गीत गाकर पूरे कार्यक्रम को खुशनुमा बना दिया. रात भर लोग ताराचंडी महोत्सव का आनंद लेते रहे और भक्ति से सराबोर रहे.

ये भी पढ़ें- जानिए क्यों मनाया जाता है छठ महापर्व, क्या है इसका पौराणिक महत्व

ये भी पढ़ें- रामनवमी को लेकर पटना ट्रैफिक में बदलाव, जानिए क्या है नया रूट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.