ETV Bharat / state

रोहतास में नियमों को ताक पर रख खनन करने वालों पर प्रशासन सख्त, SDM-ASP ने की बैठक

author img

By

Published : Feb 2, 2022, 11:53 AM IST

रोहतास जिले में बालू खनन और उसके परिवहन में नियमों की अवहेलना पर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. डेहरी एसडीएम समीर सौरभ और एएसपी नवजोत सिम्मी (SDM and ASP Meeting On Mining rules) ने बैठक कर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है. पढ़ें पूरी खबर.

एसडीएम समीर सौरभ और एएसपी नवजोत सिममी
एसडीएम समीर सौरभ और एएसपी नवजोत सिममी

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining in Rohtas ) पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. सख्ती से पहले डेहरी एसडीएम समीर सौरभ और एएसपी नवजोत सिम्मी ने बालू घाट संचालकों के साथ रोहतास में बैठक (SDM and ASP Meeting On Mining rules in Rohtas) की. बैठक में अधिकारियों ने नियमों का पाठ पढ़ाते हुए चेतावनी दी कि खनन और परिवहन नियमों की अवहेलना पर सीधी कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें-बालू लूट करने वालों की सूची तैयार, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत EOU करेगा कार्रवाई

एसडीएम और एएसपी ने की बैठक

ज्ञात हो कि रोहतास में बालू का खनन शुरू होने के बाद नियमों को ताक पर रख बालू माफिया धड़ल्ले से ओवर लोडेड ट्रक और ट्रैक्टर से बालू का परिवहन कर रहे हैं. वहीं बालू घाट से निकलने वाले बालू लदे वाहनों से पानी टपकने कि शिकायतें मिल रही थी. इसी को लेकर बैठक आयोजित की गई थी.

अधिकारियों ने बालू घाट संचालकों के साथ एक बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इस दौरान बालू घाट संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसा भी सूरत में बालू लदे वाहनों से पानी नहीं टपकना चाहिए, क्योंकि ऐसा होने से सड़कों को नुकसान होता है. ऐसा होने पर जिम्मेदारी घाट संचालकों की होगी और उन पर भी कार्रवाई की जायेगी.

परिवहन विभाग के अधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी और थानाध्यक्षों की उपस्थिति में बालू लदे वाहनों को ढक कर परिवहन करने, अवैध घाटों के बारे में अपने स्तर से सूचना तत्काल संबंधित पदाधिकारियों को देने की अपील घाट संचालकों से की गयी, ताकि उस समय से कार्रवाई की जा सके. वहीं बिना चालान वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.

ये भी पढ़ें- बालू की 4 गुना कीमत चुका रहे लोग, लखीसराय के क्यूल नदी घाट पर लगी रोक हटाने की मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.