ETV Bharat / state

किसान पिता ने की है महज 12वीं तक पढ़ाई, बेटे ने किया 10वीं में टॉप

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 9:41 PM IST

रोहतास
रोहतास संदीप

जिले के दिनारा प्रखंड के समहुती पंचायत के संदीप ने बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में 96.08 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है. वे आगे चलकर आईआईटी से पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहते हैं.

रोहतास: जिले के दिनारा प्रखंड के समहुती पंचायत के संदीप ने बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में 96.08 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया है. संदीप ने अपनी 10वीं की पढ़ाई बलदेव उच्च विद्यालय से की है. संदीप के टॉप आने पर उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी.

पिता ने की है महज 12वीं तक की पढ़ाई
संदीप के पिता पेशे से किसान हैं और उन्होंने महज 12वीं तक की पढ़ाई की है. बेटे की इस उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि संदीप खूब पढ़े और घर परिवार का नाम रोशन करे. संदीप की मां गृहणी है.

संदीप अपने भाई और बहनों में सबसे छोटा है. संदीप ने अपनी पूरी पढ़ाई बुआ के घर रह कर पूरी की.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, 78.17 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास

वहीं, अपनी इस उपलब्धि पर संदीप ने कहा कि वे आगे की पढ़ाई विज्ञान संकाय में करना चाहते हैं. वे आगे चलकर आईआईटी से पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहते हैं.

बता दें कि,बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी किया. मैट्रिक परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहे.

नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए.

78.17 फीसदी रहा 10वीं का रिजल्ट
इस साल 10वीं का रिजल्ट 78.17 फीसदी रहा है. पूजा कुमारी, शुभदर्शिनी और रोहतास के संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से 484 अंक के साथ टॉप किया. इस साल कुल 16,84,466 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था जिसमें से 16,54,171 छात्रों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में शामिल छात्र में से 12,93,054 छात्र पास हुए. 10वीं में फर्स्ट डिविजन से 4,13,087, सेकेंड डिविजन से 5,00,615 और थर्ड डिविजन से 3,78,980 विद्यार्थी हुए पास.

यह भी पढ़ें: टॉप 10 में 101 अभ्यर्थी, यह बताता है कि ऊंचा रैंक लाने के लिए छात्रों में बढ़ी है प्रतिस्पर्धा- मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.