ETV Bharat / state

रोहतास: हर्ष फायरिंग में कैमरामैन की मौत, परिजनों ने कहा- 'पुलिस बोली मैनेज कर लीजिए'

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 2:29 PM IST

बिहार (Bihar) के रोहतास (Rohtas) जिले में एक तिलक समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं. हर्ष फायरिंग में वीडियोग्राफर (कैमरामैन) की गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने में लगी है. पढ़ें पूरी खबर..

rohtas harsh firing
rohtas harsh firing

रोहतास: बिहार (Bihar News) के रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र (Nokha Police Station) के कदवा गांव (Kadwa Village) में हर्ष फायरिंग (Rohtas Harsh Firing) के दौरान दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से नोखा के ही मसौना गांव के वीडियो कैमरामैन रवि कुमार की मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक की हलकी फुलकी चोट आने की सूचना मिल रही है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: पूर्व मुखिया ने की हर्ष फायरिंग, गोलियों की आवाज से बिदक गया घोड़ा

बताया जाता है कि तिलक समारोह (Tilak Ceremony) में एक वीडियो कैमरामैन को गोली लग गई. कैमरामैन रवि कुमार नोखा के ही मसौना गांव का निवासी था. वह संझौली से गई एक तिलक में फोटोग्राफी कर रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग कर दी. उसी फायरिंग में रवि की गोली लगने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें - Viral Video: लक्ष्मी पूजा के दौरान बार-बालाओं का डांस, पहले भजन-कीर्तन फिर जमकर लगे अश्लील ठुमके

घटना के बाद पूरे कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. लोग घायल युवक को लेकर निजी अस्पताल गए, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि कदवा गांव में तिलक समारोह में रवि वीडियोग्राफी कर रहा था. मृतक मसौना गांव के गुलाब सिंह का पुत्र बताया जाता है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में जीत के बाद हर्ष फायरिंग.. नाबालिग भी चला रहे बंदूक

ग्रामीणों ने बताया कि रवि इससे पहले दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता था. एक साल पूर्व ही वह अपने गांव लौटा था और वीडियोग्राफी के पेशे से जुड़ा था. लेकिन हर्ष फायरिंग में शुक्रवार को उसकी जान चली गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. बता दें कि मृतक की एक 6 माह की बच्ची भी है.

यह भी पढ़ें - VIDEO: पंचायती राज मंत्री की भाभी को मां ने हराया तो बेटे ने मनाया जीत का जश्न, छत पर चढ़कर की फायरिंग

"हमें पता चला की रवि को गोली लगी है. अस्पताल पहुंचे तो वहां रवि नहीं मिला. फिर पता चला कि उसकी मौत हो गई है. हम थाना प्रभारी के पास गए तो वो कहने लगे कि छोड़िए न क्या हो गया, मैनेज कर लिए. बाद में देखे कि शव रोड के किनारे रखा हुआ है. थाना प्रभारी ने कहा कि लाश ले जाईये, पोस्टमार्टम क्या कराना है. शव ले जाकर दाह संस्कार कर दीजिए."- कामेश्वर सिंह, मृतक के चाचा

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.