ETV Bharat / state

ये हुई न बात... वर्क फ्रॉम होम में बिहार के इस भाई-बहन ने लिख डाली किताब, जर्मनी में हुई पब्लिश

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 6:06 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 6:34 PM IST

रोहतास में भाई-बहन ने मिल कर एक पुस्तक लिख डाली है. लॉकडाउन के दौरान वे दोनों वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे. इसी दौरान 'स्प्रिंग बूट विथ रियेक्ट एंड एडब्ल्यूएस' पुस्तक लिखी. पुस्तक को अमेरिकन पब्लिकेशन ने प्रकाशित किया. पुस्तक जर्मनी में छपी है. पढ़ें रिपोर्ट...

रोहतास में भाई-बहन ने लिखी पुस्तक
रोहतास में भाई-बहन ने लिखी पुस्तक

रोहतास: बिहार के रोहतास में दो युवा लेखकों ने वर्क फ्रॉम होम के दौरान कंप्यूटर सॉफ्टवेयर पर पुस्तक लिख डाली है. अमेरिकन पब्लिकेशन ने इस पुस्तक को प्रकाशित किया है. पुस्तक जर्मनी में छपी है. स्प्रिंग बूट विथ रियेक्ट एंड एडब्ल्यूएस (Spring Boot With React And AWS) नामक पुस्तक को जिले के भाई-बहन ने लिखा है. यह पुस्तक सॉफ्टवेयर डेवलपर के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है. लॉकडाउन में लिखी पुस्तक बाजार में आसानी से उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें- मिथिला के विद्वान ने 400 साल पहले लिखी 'ग्रहणमाला', पुस्तक में 1088 साल के ग्रहण का सटीक विश्लेषण

दरअसल जिला मुख्यालय स्थित सासाराम के लश्करीगंज के रहने वाले रविकांत सोनी तथा उनकी बहन नम्रता सोनी ने मिलकर इस पुस्तक को लिखा है. पुस्तक से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा. अमेरिकन पब्लिकेशन ने इस पुस्तक का प्रकाशन किया है.

रोहतास में भाई-बहन ने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पर लिखी पुस्तक

बता दें कि रविकांत सोनी एवं उनकी बहन नम्रता सोनी ने इससे पूर्व भी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से संबंधित कई पुस्तकें लिख चुके हैं. अंग्रेजी भाषा में लिखी गई इनकी पूर्व की कई पुस्तकों की विभिन्न कॉलेजों एवं शैक्षणिक संस्थानों में काफी मांग है. जावा व सॉफ्टवेयर विषय पर आधारित रविकांत की लिखी हुई तीन पुस्तकें पहले भी प्रकाशित हो चुकी हैं. सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के छात्र उन पुस्तकों का लाभ भी ले रहे हैं.

'सॉफ्टवेयर डेवलप करने वाली कंपनी हो या सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए यह पुस्तक काफी उपयोगी सिद्ध होगी. मुझे मोटिवेट करने में पापा का विशेष योगदान रहा, जो कि अब इस दुनिया में नहीं रहे. मेरे आईडियल मार्क्स जुकरबर्ग हैं, जिन से कुछ अलग और नया करने की प्रेरणा मिलती है.' -रविकांत सोनी, लेखक

'पुस्तक बहुत सिंपल भाषा में लिखी गई है. सॉफ्टवेयर के छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है. पुस्तक का यूएसए में मूल्य 35 डॉलर है, जबकि यूके में 30 यूरो है. कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छा़त्र, जो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में आना चाहते हैं या जो कंपनी सॉफ्टवेयर डवलपमेंट का काम कर रही है, उनके लिए इस पुस्तक में कई जानकारियां हैं.' -नम्रता सोनी, लेखिका

रविकांत सोनी ने बताया कि वे और उनकी बहन बंगलुरु में साफ्टवेयर इंजीनियर हैं. कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान से भाई-बहन सासाराम से वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. इसी क्रम में यह पुस्तक लिखने का निर्णय लिया गया. इसको लेकर दोनों ने काफी रिसर्च वर्क किया. एक-एक जानकारियों को परख कर पुस्तक में दिया गया है.

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम कर रहे कंप्यूटर इंजीनियर भाई-बहन ने सॉफ्टवेयर पर किताब लिख डाली है. सासाराम के लश्करीगंज मुहल्ले निवासी रविकांत सोनी एवं नम्रता सोनी ने इंजीनियरिंग से संबंधित एक महत्वपूर्ण पुस्तक लिखा है. स्प्रिंग बूट विथ रियेक्ट एंड एडब्ल्यूएस शीर्षक वाली पुस्तक को अमेरिकन पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित किया गया है. पुस्तक जर्मनी में छपी है और गत 15 दिसंबर को बाजार में उपलब्ध हो गई है. यह पुस्तक अमेजन पर भी उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें- पूर्व IPS अमिताभ दास ने लिखी पुस्तक 'लिट्टी चोखा डॉट कॉम', बिहार की संस्कृति से लोग होंगे रूबरू

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 22, 2021, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.