ETV Bharat / state

Rohtas News: बिहार की बेटी रश्मि का ISRO में हुआ चयन, खुद की मेहनत की बदौलत हासिल किया मुकाम

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 1:53 PM IST

बिहार की बेटियां हर फील्ड में परचम लहरा रही हैं, वह अब किसी से कम नहीं है. यहां की बेटियां भी खूब आगे बढ़कर अपने देश का नाम रोशन कर रही है. दअरसल ऐसे में रोहतास की बेटी रश्मि सिंह का इसरो में चयन हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास की रश्मि का इसरो में चयन
रोहतास की रश्मि का इसरो में चयन

रोहतास: बिहार की बेटियां अभी के दौर में बड़े-बड़े पदों पर कब्जा जमा कर देश की सेवा कर रही है. इसी कड़ी में रोहतास की एक बेटी रश्मि सिंह विक्रम साराभाई स्पेस रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक बनकर जिले ही नहीं पूरे राज्य का भी नाम रोशन कर रही हैं. जिसके बाद जिले भर के लोग बेटी की इस कामयाबी पर बधाई दे रहे हैं. रश्मि सिंह का चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के प्रमुख केंद्र विक्रम साराभाई स्पेस रिसर्च सेंटर त्रिवेंद्रम में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है.

पढ़ें-बिहार की बेटी ने किया कमाल, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के एंट्रेंस एग्जाम में पाए 800 में 800 अंक

माता-पिता हैं शिक्षक: बता दें कि रश्मि मूलत कोचस प्रखंड के तेतरिया गांव की निवासी है. रश्मि के पिता राधेश्याम सिंह और माता यशोदा पांडेय शिक्षक हैं. वर्तमान में इनका पूरा परिवार जिला मुख्यालय सासाराम के गजराढ़ मोहल्ला में रहता है. रश्मि ने बाल विकास विद्यालय सासाराम से 2016 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. जबकि 2018 में एबीआर फाउंडेशन स्कूल सासाराम से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की है.

2023 में दी बीटेक की परीक्षा: 2019 में आईआईटी की परीक्षा पास करने के बाद रश्मि इसरो द्वारा संचालित इंडियन इंस्टीट्यूट आफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी त्रिवेंद्रम में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था. जिसके बाद 2023 में बीटेक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद रश्मि सिंह का चयन वैज्ञानिक के पद पर हुआ है. उनके चयन से परिवार, शिक्षक व जिले के युवाओं में खुशी का माहौल है. रश्मि के शिक्षक माता-पिता बताते हैं कि बचपन से उनकी बेटी मेहनती है.

"मेरी बच्ची शुरूआत से मेहनत करने से नहीं कतराती थी. आज खुद की मेहनत के बल पर वह कामयाबी के इस मुकाम पर पहुंची है. हमारी दुआएं और आशीर्वाद रश्मि के साथ हैं."-रश्मि के माता-पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.