ETV Bharat / state

रोहतास पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 56 लाख का शराब जब्त

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 12:33 PM IST

पुलिस ने दरिगांव थाना के खैरा से एक कंटेनर पर लदा 593 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इसके साथ ही मुफस्सिल थाना के बांसा से भी 360 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

ट्रक पर लदा शराब

रोहतास: बिहार में नीतीश कुमार की सरकार भले ही पूर्ण शराबबंदी को लागू करने की बात कहती हो, मगर समय-समय पर ऐसे मामले सामने आते रहे हैं. जिससे सरकार की शराबबंदी कानून को लेकर विफलता जगजाहिर होती है. पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार में एक बार फिर से खबर आई है कि रोहतास पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से छापेमारी के दौरान लगभग 56 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है.

953 कार्टन अवैध शराब जप्त
पुलिस ने दरिगांव थाना के खैरा से एक कंटेनर पर लदा 593 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इसके साथ ही मुफस्सिल थाना के बांसा से भी 360 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है. दरअसल यह कार्रवाई पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नागालैंड के रजिस्ट्रेशन ट्रक का पीछा कर किया. वहीं ट्रक चालक पुलिस को देखते ही ट्रक छोड़ कर फरार हो गया.

जब्प शराब और पुलिस का बयान.

पुलिस को मिली गुप्त सूचना
एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि दरिगांव थाना के खैरा में एक कंटेनर पर अवैध शराब लदा है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी. वैसे इन दिनों रोहतास जिले में पुलिस शराब के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान में लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब की खेप बरामद हो रहे हैं. पुलिस शराबबंदी के अभियान को सशक्त बनाने के लिए लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है.

ROHTAS
पुलिस ने जब्त की अवैध शराब
Intro:Desk Bihar
From:-ravi kumar / sasaram
Slug:-bh_roh_01_wine_recover_bh10023
रोहतास पुलिस ने दो अलग –अलग इलाको से छापेमारी के दौरान लगभग 56 लाख रूपए की अवैध शराब जब्त किया है दरिगांव थाना के खैरा से जहां एक कंटेनर पर लगे 593 कार्टन अंग्रेजी शराब मिले। वही मुफस्सिल थाना के बांसा से 360 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुए।Body:दरअसल यह कार्यवाई पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नागालैंड के रजिस्ट्रेशन वाले ट्रक का पीछा कर किया वही ट्रक चालाक पुलिस को देखते ही ट्रक छोड़ कर फरार हो गया बतया जा रहा है की शराब की यह बड़ी खेप इलाके में खपाने के लिए शराब तस्करों ने मंगाई थीConclusion:एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह दोनों कार्रवाई की गई है। मालूम हो कि इन दिनो रोहतास जिला में पुलिस शराब के खिलाफ अभियान चलाई हुई है। वही लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों से शराब की खेप बरामद हो रहें हैं।

बाईट--राजेश कुमार (एएसपी) सासाराम सदर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.