ETV Bharat / state

कुशवाहा पर गरजे मंगल पांडे, कहा- सत्ता का सुख भोगने के बाद पीएम से कर रहे बगावत

author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:11 PM IST

रोहतास में मंगल पांडे ने एनडीए उम्मीदवार महाबली सिंह के पक्ष में चुनावी सभा किया. इस दौरान उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा.

मंगल पांडे, बीजेपी नेता

रोहतास: काराकाट लोकसभा से एनडीए के उम्मीदवार महाबली सिंह ने नामांकन किया. इस दौरान मंगल पांडे ने भोजपुरिया अंदाज में उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोलते हुए कहा कि साढ़े चार साल पीएम के संरक्षण में सता का सुख भोगने के बाद आज उन्हीं को वो कोस रहे हैं. इसके लिए इस क्षेत्र की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.

पीएम मोदी के नाम पर मिली थी जीत
मंगल पांडे ने कहा कि कुशवाहा ने नरेंद्र मोदी के साथ ही नहीं क्षेत्र की जनता के साथ भी धोखा किया है. इस क्षेत्र की जनता ने मोदी के नाम पर ही उसे जिताया था. मगर इस बार के चुनाव में जनता उन्हें हराकर अपना बदला पूरा करेगी.

मंगल पांडे, बीजेपी नेता

काराकाट की जनता पर नहीं है विश्वास
उपेंद्र कुशवाहा के दो जगहों से चुनाव लड़ने पर भी मंगल पांडे ने जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उन्हें काराकाट की जनता पर विश्वास नहीं है तभी जाकर वह उजियारपुर से भी चुनाव लड़ रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा क्षेत्र छोड़कर भागे हुए हैं, क्योंकि उन्हें काराकाट की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है.

कांग्रेस पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने 60 सालों तक कांग्रेस के शासन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरह से देश का विकास किया है. इसकी तस्वीर पूरी दुनिया देख रही है. ऐसा काम पिछली सरकार ने कभी नहीं किया.

उपेंद्र कुशवाहा और महाबली सिंह में टक्कर
बता दें कि काराकाट में 19 मई को चुनाव होने वाला है. यहां एक तरफ एनडीए से जहां महाबली सिंह मैदान में हैं तो वहीं महागठबंधन से उपेंद्र कुशवाहा उन्हें सामने से टक्कर दे रहे हैं.

Intro:रोहतास। काराकाट लोकसभा से एनडीए के उम्मीदवार महाबली सिंह नामांकन करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। जिसमें बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अलावा कई दिग्गज नेता भी मंच पर एक साथ दिखाई दिए।


Body:आपको बता दें कि काराकाट में लोकसभा का चुनाव अंतिम चरण में होने वाला है। लिहाजा यहां से महागठबंधन के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा मैदान में है। जिसे टक्कर देने के लिए मोदी की सेना से महाबली सिंह सामने है। इस दौरान जनसभा में तमाम घटक दलों का जमावड़ा सासाराम के बाल विकास मैदान में लगा। जहां बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर हमला बोला। वहीं अपने भोजपुरिया अंदाज में मंगल पांडे ने क्षेत्र की जनता को खूब लुभाने की कोशिश भी किया। उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें साढ़े चार साल तक अपने कैबिनेट में मंत्री बनाया। उसके बावजूद वह आज महागठबंधन में शामिल हो गए। उन्होंने उपेंद्र कुशवाह पर हमला बोलते हुए कहा कि साढ़े चार साल तक सत्ता का सुख भोगने के बाद वह इंसान आज नरेंद्र मोदी को पानी पी पीकर कोसने का काम कर रहा हैं। इस दौरान मंगल पांडे ने कहा कि वह आदमी नरेंद्र मोदी के साथ ही नहीं क्षेत्र की जनता के साथ भी धोखा किया है। जिस क्षेत्र की जनता ने मोदी के नाम पर उसे जिताया था। आज वही क्षेत्र की जनता उसे हराकर उससे बदला लेने का काम करेगी। उपेंद्र कुशवाहा के दो जगह से चुनाव लड़ने पर भी मंगल पांडे ने जमकर हमला बोला और कहा की उन्हें काराकाट की जनता पर विश्वास नहीं है तभी जाकर वह उजियारपुर से भी चुनाव लड़ रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा क्षेत्र छोड़कर भागे हुए हैं। क्योंकि उन्हें काराकाट की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। वहीं 60 साल के कांग्रेसी शासन पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि आज देश में जिस तरह से मोदी जी ने विकास किया है। इसकी तस्वीर पूरी दुनिया देख रही है। वहीं मंगल पांडे ने मोदी के तमाम योजनाओं कोई भी खूब पुल बांधी। हालांकि इस जनसभा में खाली पड़ी कुर्सियां इस बात की गवाही दे रही थी कि जिस भीड़ की उम्मीद महाबली सिंह को थी। वह भीड़ उनके जनसभा में दिखाएं नहीं पड़ी।


Conclusion:बहरहाल काराकाट का चुनाव 19 मई को होने वाला है ऐसे में यहां कई दिग्गजों का आना अभी बाकी है। जिससे आरोप प्रत्यारोप का दौर खूब चलने वाला है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.