ETV Bharat / state

रोहतास: अपराध पर बोले पूर्व CM मांझी- प्रदेश में आए दिन बढ़ रही रेप की घटनाएं

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 10:11 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी ने नरेंद्र मोदी और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार जिस तरह से कम कर रही है. इसकी वजह से आरक्षण को खतरा है. वहीं बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की सरकार में आए दिन नाबालिग लड़कियों का रेप कर उसकी हत्या कर दी जाती है.

अपराध पर बोले पूर्व CM मांझी

रोहतास: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मंगलवार को सासाराम पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति बहुत खराब है. साथ ही कहा कि बिहार में अपराधियों के बीच से अब कानून का डर खत्म हो गया है.

मांझी से जब महागठबंधन और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने महागठबंधन पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी. वहीं नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की सरकार जिस तरह से लगातार सरकारी नौकरियों का दायर कम कर रही है. इसकी वजह से आरक्षण को खतरा है.

अपराध पर बोले पूर्व CM जीतन राम मांझी

सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमला
जीतन राम मांझी ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर का हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकार में आए दिन नाबालिग लड़कियों का रेप कर हत्या कर दी जा रही है. सीएम करवाई करने के बजाय बयानबाजी देते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को भी सुशासन बाबू दरकिनार कर रहे हैं. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे गंभीर मामलों को लेकर सख्त टिप्पणी की थी. कहा था कि ऐसे मामलों पर जल्द करवाई कर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.

पीड़ित परिवार से मिले जीतन राम मांझी
जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के मोरसराय गांव में पिछले दिनों दलित युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने मोरसराय पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को लेकर वे मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल और राष्ट्रपति तक मिलेंगे ताकि ऐसी घटनाओं को बिहार में होने से रोका जा सके.

Intro:रोहतास। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी आज सासाराम पहुंचे थे। जहां उन्होंने ईटीवी भारत के साथ बातचीत किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।


Body:गौरतलब है कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आज सासाराम पहुंचे थे। जहां उन्होंने ईटीवी भारत पर इंटरव्यू दिया। इस दौरान जीतन मांझी ने बेबाकी से सवालों के जवाब दिया। उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि बिहार की स्थिति बहुत खराब है। ऐसे में सुशासन बाबू की कथनी और करनी में बहुत फर्क है। कानून का डर अब अपराधियों के बीच से खत्म हो गया है। वही जीतान राम मांझी से जब महागठबंधन और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने महागठबंधन पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के तौर पर प्रमोट करने के भी बात कही तो उन्होंने कहा कि महागठबंधन के जितने भी दल हैं उन्हें बैठकर इस बात का फैसला करना चाहिए ताकि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन एकजुट होकर लड़ाई लड़ सके। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रमोट करना निजी तौर पर मैं समर्थन करता हूं कि वह बिहार में मुख्यमंत्री का नेतृत्व करें। वहीं नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की सरकार जिस तरह से लगातार सरकारी नौकरियों का दायर कम कर रही है उससे आरक्षण को खतरा है। जाहिर है लगातार जिस तरह से निजीकरण का काम केंद्र सरकार कर रही है और किसी खास व्यापारी वर्ग को फायदा पहुंचाने में लगी है। इससे दलितों का शोषण हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री जितन मांझी ने नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार कॉरपोरेट जगत के लिए काम करती है। वही केंद्र की सरकार कई अहम विभागों को निजी हाथों में सौंप दिया है। जिसमें रेलवे विभाग को भी निजी हाथों में सौपने का काम केंद्र सरकार कर रही है। तो वही बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर का हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार हमारे मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए इतना भयभीत हो गए कि उन्हें इस बात का डर लगने लगा कि कहीं जितान राम मांझी हम लोगों का खेलना न बिगाड़ दे। इस उन्हें लगा कि मैं जिस तरह से मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहा था नीतीश कुमार को यह बात बची नहीं और मुझे मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री से जब पूछा गया कि क्या वह एनडीए में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा कि एनडीए हमारी तीन मांगों को पूरी कर लेती है तो मैं उसका समर्थन करूंगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी अगर सरकारी नौकरियों में आरक्षण ला दे इसके अलावा जुडिशरी में दलित को आरक्षण दे दें और पूरे भारत में एक सिविल स्कूल का कानून ना दें तब जाकर मैं मोदी जी का समर्थन करूंगा अन्यथा मैं एनडीए को कभी समर्थन नहीं करूंगा। वहीं नीतीश कुमार पर भी हमला करते हुए कहा कि सुशासन बाबू के सरकार में आए दिन नाबालिगों लड़कियों का रेप करके हत्या कर दिया जा रहा है। लेकिन सुशासन करवाई करने के बजाय बयानबाजी देते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को भी सुशासन बाबू दरकिनार किए हैं। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे गंभीर मामलों को लेकर सख्त टिप्पणी की थी और कहा था कि ऐसे मामलों पर जल्द करवाई कर दोषियों को सजा दिलाई जा सके। आपको बता दें कि जीतन राम मांझी आज सासाराम पहुंचे थे। जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह सारी चीजें बेबाकी से कहीं।


Conclusion:बहरहाल जितन राम मांझी के नरम तेवर से साफ जाहिर है कि वह महागठबंधन की हर शर्त को मानने के लिए तैयार है तो वहीं आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के तौर पर भी पेश कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि महागठबंधन के कई नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश करते हैं या नहीं। क्योंकि महागठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा भी एक अहम चेहरा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.