ETV Bharat / state

रोहतास में भारत बंद के दौरान माले कार्यकताओं ने किया प्रदर्शन, चिलचिलाती धूप में परेशान हुए राहगीर

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 4:16 PM IST

Bharat Bandh Effect In Rohtas
Bharat Bandh Effect In Rohtas

बिहार के रोहतास में भारत बंद का मिला जुला असर देखने को मिला.अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा को जाम कर दिया. इस दौरान राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी. पढ़िए पूरी खबर

रोहतास: किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद (Bharat Bandh today) का असर रोहतास (Bharat Bandh Effect In Rohtas) में भी देखने को मिला. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा को जाम कर दिया. वहीं माले नेताओं ने डेहरी के चूना भट्ठा मोड़ को जाम कर दिया. जाम के दौरान चिलचिलाती धूप में आने जाने वाले राहगीर खासे परेशान दिखे.

यह भी पढ़ें- बिहार के किसानों को नीतीश ने बोलने लायक भी नहीं छोड़ा- जगदानंद सिंह

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सरकार किसानों के संघर्ष को दबाना चाहती है और किसान बिल के तीन प्रावधानों को समाप्त करना नहीं चाह रही है. इसी को लेकर पूरे देश में पिछले एक साल से किसान आंदोलनरत हैं. लेकिन इस सरकार के रवैए में सुधार नहीं हो रहा है.

देखें वीडियो

कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग करते हुए आंदोलनरत किसानों से वार्ता करने की मांग की है. माले नेता अशोक सिंह ने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार अडानी अंबानी के इशारे पर चलती है.

"सार्वजनिक क्षेत्रों को निजीकरण किया जा रहा है. छात्र आज बेरोजगार हैं, उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है, इन सभी मांगों को लेकर आज भारत बंद किया गया है."- अशोक भारद्वाज, राजद नेता

यह भी पढ़ें- भारत बंद के समर्थन में विरोध जुलूस, सड़कों पर केंद्र सरकार के खिलाफ लगे नारे

इस विरोध प्रदर्शन में माले, भीम आर्मी, राष्ट्रीय जनता दल सहित विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. गौरतलब है कि तीन कृषि कानून के खिलाफ किसान एक साल से आंदोलनरत हैं. इसी आंदोलन के समर्थन में और कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर आज भारत बंद किया गया था.

बता दें कि किसान संगठनों के भारत बंद को कांग्रेस समेत तमाम गैर-एनडीए दलों ने समर्थन दिया है. बिहार में भी राजद, कांग्रेस और तमाम वामदलों ने पटना के बुद्ध स्मृति पार्क से लेकर डाकबंगला चौराहे तक मार्च किया. डाकबंगला चौराहे को जाम करते हुए उन्होंने कृषि कानून के खिलाफ नारे भी लगाए. इस दौरान बंद समर्थकों ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को लाकर केंद्र सरकार ने किसानों की कमर तोड़ने की कोशिश की है.

यह भी पढ़ें- पटना में भारत बंद का असर, अशोक राजपथ पर यातायात बाधित कर प्रदर्शन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.