अच्छी पहल: डेहरी नगर परिषद ने शहर को दी बड़ी सौगात, हाईटेक तरीके से अब होगी शहर की सफाई

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 10:26 AM IST

नगर परिषद ने शहर को दी बड़ी सौगात

रोहतास में मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने बूम बैरियर का फीता काटकर उद्घाटन किया. आधुनिक यंत्रों से लैस स्वच्छता वाहनों को मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में आजादी के अमृत महोत्सव ( Azadi Ka Amrit Mahotsav ) के मौके पर जिले के डेहरी शहर को विकास की बड़ी सौगात मिली है. दरअसल, डेहरी डालमियानगर नगर परिषद ( Dehri Dalmiyanagar Municipal Council) की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने एक साथ कई योजनाओं को लांच किया. इस दौरान उन्होंने बूम बैरियर गेट का फीता काटने के बाद नारियल फोड़कर इसकी विधिवत शुरुआत की.

ये भी पढ़ें- भागलपुर के उद्यमियों ने सीखा उद्योग जगत की चुनौतियों से निपटने का गुर

वहीं, बूम बैरियर के उद्घाटन के उपरांत मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद ने हरी झंडी दिखाकर आधुनिक यंत्रों से लैस स्वच्छता वाहनों को रवाना किया. मुख्य पार्षद विशाखा सिंह की माने तो डेहरी डालमियानगर नगर परिषद स्वक्षता की रैंकिंग में टॉप है.

देखें वीडियो

नगर को स्वच्छ बनाने के कवायद जारी है. करीब 40 छोटे-बड़े वाहन कचरा उठाने के लिए लगया जा रहा है. वहीं नप इओ की माने तो बिहार में पहली बार डेहरी नप के द्वारा सफाई के लिए डिजिटल कंट्रोल रूम बनाया गया है. अब सफाई पूरी तरह से आधुनिक तरीके से होगी.

ये भी पढ़ें- पटना से निकली 'इंडिया फॉर टाइगर्स ए रैली ऑन व्हील्स', मंत्री नीरज कुमार ने दिखाई हरी झंडी

डेहरी नगर परिषद के लिए स्वच्छता डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी निर्माण किया जा रहा है. इस मौके पर उप मुख्य पार्षद बिंदा देवी, पार्षद संजीत कुमार सिंह, पार्षद सोनू चौधरी, पार्षद रितेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- सीआरपीएफ की साइकिल रैली को उपराज्यपाल ने झंडी दिखाकर किया रवाना

ये भी पढ़ें- अमृत महोत्सव: रोहतास पहुंचे असम रायफल के जवान, स्थानीय लोगों ने किया जोरदार स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.