ETV Bharat / state

रोहतास में बहन के घर से लौट रहे युवक को अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली

author img

By

Published : Aug 23, 2021, 7:03 PM IST

जिले में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मार दी और फरार हो गये. घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

रोहतास में युवक को मारी गोली
रोहतास में युवक को मारी गोली

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में इन दिनों में क्राइम (Crime In Rohtas) का ग्राफ बढ़ गया है. बेखौफ अपराधी आए दिन हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. वहीं पुलिस अपराधियों पर नकेल नहीं कस पा रही है. इसी क्रम में बीते रविवार को अपराधियों ने बहन के घर से राखी बंधवा कर लौट रहे 20 वर्षीय युवक (Shot Youth) को दिनदहाड़े गोली मार दी.

ये भी पढ़ें : हथियार के साथ घटना को अंजाम देने पहुंचे थे अपराधी, लोगों ने एक को पकड़कर पीटा फिर पुलिस को सौंपा

घटना काराकाट इलाके के कुशी बाजार की है. घायल युवक को स्थानीय लोगों की सहयोग से सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना के बारे में बताया जाता है कि काराकाट थाना क्षेत्र के सर्वानंद डिहरी गांव के रहने वाले ललन पासवान उर्फ करीमन पासवान के 20 साल के पुत्र सोनू कुमार जब अपने बहन के यहां से बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान बाजार के पास पहले से घात लगाए 2 लोगों ने पीछे से उस पर हमला कर दिया. गोली सोनू कुमार के कमर में लगी है.

घायल सोनू ने बताया कि गांव के ही आपराधिक प्रवृत्ति के दो लोगों ने उन पर हमला किया है. पहले से दोनों से विवाद चल रहा था. उसी कारण उन्हें गोली मारी गई है. बता दें कि सोनू की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की सूचना के बाद रोहतास पुलिस घायल युवक के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत ने पहुंचाया जेल, बोली पुलिस- 'हो गइल न जेल,अब कबो न होई बेल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.