ETV Bharat / state

'तुम्हें छोड़ दूंगा लेकिन शराब नहीं', शराबी पति के खिलाफ पत्नी ने की थाने में शिकायत

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 2:06 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Fight With Wife In Rohtas: रोहतास में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है. शिकायत में पत्नी ने बताया कि उसका पति दिनभर नशा करता है. साथ ही उसके साथ मारपीट भी करता है. ऐसे में जब वह उसका विरोध करती और शराब को छोड़ देने की बात कहती तो वह कहता कि तुम्हें छोड़ दूंगा, लेकिन शराब नहीं छोडूंगा.

रोहतास: बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. सरकार ने यह फैसला मुख्य रूप से महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए लिया था. लेकिन अब ना तो इस कानून का कोई असर दिख रहा है, ना ही प्रशासन द्वारा कोई सख्ती दिखाई जा रही है. ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले से सामने आ रहा. जहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है. शिकायत में पत्नी ने कहा है कि वह जब भी पति को शराब छोड़ने के लिए कहती है तो वह उसके साथ मारपीट करता है. साथ ही शराब पीकर उसके परिजनों से पैसों की डिमांड करता है.

शादी के बाद से ही करता था मारपीट: दअरसल, महिला थाने में दर्ज प्राथमिकि के अनुसार, सासाराम की बढ़इयाबाग निवासी बब्ली कुमारी (बदला हुआ नाम) ने बताया कि 28 अप्रैल 2021 को उसकी शादी शिवसागर थाना क्षेत्र निवासी श्याम वर्मा (बदला हुआ नाम) से हुई थी. शादी के बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करता था. लेकिन लोक-लाज के कारण वह इस बात की चर्चा किसी से नहीं करती थी. शादी के बाद उसे यह पता चला कि उसका पति लगातार शराब, गांजा समेत अन्य नशा का सेवन करता है.

ससुराल पक्ष मानसिक व शारीरिक रूप से करता था प्रताड़ित: महिला ने आरोप लगाया है कि ससुर, ननद, सास व देवर भी उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते है. साथ ही तलाक देने के लिए मजबूर करते रहते है. वह कहते है कि तुम्हारे मां-बाप ने दहेज में कुछ नहीं दिया है. लेकिन मेरे माता-पिता ने शादी के समय 3 लाख का सामान और 2 लाख का स्वर्ण आभूषण दिया था. यही नहीं मेरे दादा छोटू चौधरी ने जमीन खरीदने को लेकर मेरे ससुर से चार लाख रुपए भी लिया था, जो अब तक नहीं लौटाया.

पिकअप गाड़ी खरीदने के लिए मांगे पैसे: पीड़िता ने बताया कि इसी बीच उसे एक पुत्र भी हुआ. बच्चे के खर्च के डर से ससुराल वालों ने उसे उसके माता-पिता के पास भेज दिया. जब उसका पुत्र थोड़ा बड़ा हो गया तो वह ससुराल गई. जहां उसके साथ लगातार मारपीट की गई. इस दौरान उनके द्वारा एक पिकअप गाड़ी खरीदने के लिए पिता से भी 4 लाख रुपए भी मांगे गए. मेरे पिता ने किसी तरह पैसा जुटाकर उनको दे दिया.

"11 अगस्त को ससुराल वाले ने मेरे साथ मारपीट कर मेरे गहना छीन लिए. साथ ही मुझे घर से निकाल दिया. तब से मैं माता-पिता के घर रह रही हूं. लेकिन अब मेरा पति मेरे मां पिता के घर आकर उन्हें जलील करता है. साथ ही बार-बार यह कहता है कि तुमको छोड़ देंगे, लेकिन शराब का सेवन करना नहीं छोड़ेंगे. इसके अलावा वह मुझे जान से मारने की धमकी भी देते रहता है. कहता है कि तुम्हें मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक देंगे." - पीड़ित महिला

"मामले की जानकारी मिली है. पीड़िता ने थाने में आवेदन दिया है. महिला द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकि के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों पर सख्ती से कार्रवाई होगी." - राखी कुमारी, पुलिस अधिकारी, महिला थाना, रोहतास.

इसे भी पढ़े- औरंगाबाद: शराब पीकर मारपीट करने वाले पति को पत्नी ने भेजवाया जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.