ETV Bharat / state

रोहतास में गला रेतकर किसान की हत्या, बधार में मिली डेड बॉडी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 1:42 PM IST

Farmer Murder In Rohtas: बिहार के रोहतास में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है, यही वजह है कि जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. एक बार फिर रोहतास के तिलौथू में किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई.

किसान की हत्या
किसान की हत्या

रोहतासः बिहार के रोहतास के तिलौथू थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में देर रात एक किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक का शव गांव के बधार में फेंका हुआ मिला. किसान की हत्या से पूरे गांव में आक्रोश है, वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.

किसान की लगा रेतकर हत्याः मृतक की पहचान बहेरा गांव निवासी स्व. रामप्यारे यादव के 35 वर्षीय पुत्र महेन्द्र यादव के रुप में की गई है. तिलौथू थाने की पुलिस घटना की जांच कर रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि किसान रात में अपने खेत पर पटवन करने गया था ओर घर नहीं लौटा. सुबह ग्रामीणों ने बधार में लाश पड़ी देखा, तो परिजनों को सूचना दी. गांव में हत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.

ग्रामीणो एवं परिजनों में आक्रोशः वहीं किसान की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणो एवं परिजनों में घटना को लेकर आक्रोश है, उनका कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. तिलौथू थाने की पुलिस ने परिजनों को समझाबुझा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. तिलौथू थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. घटना के कारण का पता नहीं चल सका है. एसपी विनीत कुमार ने भी घटना की पुष्टि की है.

"हत्या क्यों की गई है ये अभी कहा नहीं जा सकता. मौके पर कदमों के निशान देखे गए हैं. जरूरत पड़ने पर डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई जाएगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा जा रहा है"- सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष, तिलौथू

ये भी पढ़ेंः रोहतास में दिनदहाड़े युवक की हत्या, बदमाशों ने कनपटी में मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.