ETV Bharat / state

रोहतास सिविल सर्जन कार्यालय का लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी टीम ने दबोचा

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 7:38 PM IST

रोहतास में निगरानी ने घुसखोर लिपिक को दबोचा है. सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक को निगरानी ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पढे़ं पूरी खबर...

रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार
रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में निगरानी ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया (Vigilance Arrested Rohtas Civil Surgeon Clerk) गया है. निगरानी की टीम ने घुसखोर क्लर्क को गिरफ्तार (Clerk Arrested for Taking Bribe In Rohtas) करने के बाद पटना ले आई है.

इसे भी पढ़ें- धनकुबेर अधिकारी के 5 ठिकानों पर एक साथ RAID, नोट गिनते-गिनते थकी निगरानी की टीम

बताया जाता है कि जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में पोस्टेड लिपिक राजकृष्ण ने डालमिनागर निवासी शख्स शाह आलम खान से पैथोलॉजी सेंटर खोलने को लेकर लाईसेंस जारी करने के एवज में 20 हजार रुपये बतौर रिश्वत की मांग की थी.

जिसके बाद पीड़ित शाह आलम खान ने निगरानी को आवेदन दिया था. जिसमें उसने आरोप लगाया था कि सिविल सर्जन कार्यालय का क्लर्क पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर खोलने के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है. इसके बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और पीड़ित को 10 हजार रुपये लेकर लिपिक को रिश्वत देने के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- बेतिया में 12 हजार रिश्वत ले रहा था राजस्वकर्मी, विजिलेंस ने रंगे हाथों दो को दबोचा

इसके लिए लिपिक ने चाय दुकान को चुना, जहां रिश्वत के 10 हजार रुपये लेते निगरानी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को निगरानी की टीम पटना ले आई है. उससे पूछताछ की जा रही है.

बताते चलें कि सासाराम में निगरानी की टीम ने कुछ दिनों पहले भी भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के आवास पर छापेमारी कर करोड़ों की चल-अचल संपत्ति का पता लगाया था. इसके बाद सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक को रिश्वत लेते गिरफ्तार किए जाने के बाद हड़कंप मचा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.