ETV Bharat / state

रोहतास: सड़क हादसे में एक की मौत, 4 घायल

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 8:38 PM IST

जिले के शिवसागर प्रखंड के नेशनल हाईवे-2 पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. तो वहीं, दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे ईलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है. मृतक व्यक्ति कनाडा से गांव अपने शादी समारोह में शिरकत होने आया था.

रोहतास
भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

रोहतास: जिले के शिवसागर प्रखंड के नेशनल हाईवे-2 पर दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक कुमार अभिषेक रोहतास जिला के जमुहार गांव का रहने वाला था. जो पिछले कई सालों से कनाडा में रहकर नौकरी करता था. मृतक आगामी 25 नवंबर को शादी में शरीक होने घर आ रहा था कि रास्ते में कार दुर्घटना में मौत हो गयी.

कुमार अभिषेक कनाडा से सीधे दिल्ली व दिल्ली से फ्लाइट लेकर बनारस पहुंचा. बनारस एयरपोर्ट पर अभिषेक के परिजन उसे कार से लेने आए थे. अपने गांव जमुहार लौटने के क्रम में अभिषेक की कार को शिवसागर स्थित नेशनल हाईवे 2 पर एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी.

बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार तकरीबन चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कुमार अभिषेक की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए लिए वाराणसी रेफर किया गया है. वहीं जैसे ही गांव में इस घटना की खबर पहुंची पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शादी का घर मातम के माहौल में तब्दील हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.