सासाराम नगर निकाय चुनाव.. 2 कैदियों ने किया पार्षद पद के लिए नामांकन

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 7:58 PM IST

2 prisoners filed nomination for post of councillor

नगर निकाय चुनाव 2022 (Municipal elections 2022) को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. वहीं सासाराम में 2 कैदियों ने पार्षद पद के लिए नामांकन किया. हथकड़ी लगाकर नामांकन करने पहुंचे कैदियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पढ़ें.

रोहतास: बिहार के रोहतास में न्यायालय के आदेश के बाद हथकड़ी मे दो बंदियों ने नगर निगम सासाराम (sasaram municipal election) के पार्षद पद का नामांकन किया. हाथ में हथकड़ी लगे यह दोनों बन्दी जब नामांकन के लिए पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई. दरअसल नगर परिषद से नगर निगम बना सासाराम का चुनाव दूसरे चरण यानी आगामी 20 अक्टूबर को चुनाव होने को है, जिसकी नामांकन प्रक्रिया मेयर, उप मुख्य मेयर और पार्षद पद के लिए जारी है.

ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव 2022: गरीब मेहरूनिशा सामूहिक चंदा से लड़ेंगी चुनाव, विकास करने का लिया संकल्प

2 कैदियों ने किया पार्षद पद के लिए नामांकन: इसी कड़ी में हथकड़ी लगे दो बंदी खेल भवन फजलगंज सासाराम परिसर में बने नामांकन केंद्र में पार्षद पद के लिए नामांकन करने पहुंचे थे. वहीं नामांकन के उपरांत बंदियों ने बताया कि नगर निगम सासाराम की जनता उन्हें मौका देती है तो हर क्षेत्र में विकास कराया जाएगा. विकास उनके प्राथमिकता में शामिल है.

लोगों की उमड़ी भीड़: वहीं हथकड़ी के साथ पुलिस जवानों के बीच नामांकन केंद्र पहुंचे बंदियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. नामांकन करने वाले बंदी गुडु कुमार और अनिल कुमार सिंह ने अलग अलग वार्ड के लिए नामांकन किया है.

"वार्ड पार्षद के लिए नामांकन किया है. क्षेत्र का विकास करना है. मौका मिला तो जरूर काम करेंगे."- अनिल कुमार सिंह, नामांकन करने पहुंचे कैदी

"अपने 48 वार्ड का विकास करेंगे. हमें गलत तरीके से जमीन के मामले में फंसाया गया है ताकि राजनीति से दूर हो जाएं."- गुडु कुमार, नामांकन करने पहुंचे कैदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.