ETV Bharat / state

पूर्णिया: वाहन चेकिंग के दौरान 2 आर्म्स तस्कर गिरफ्तार, जिंदा कारतूस बरामद

author img

By

Published : May 18, 2021, 3:06 PM IST

http://10.10.50.75:6060//finalout2/bihar-nle/thumbnail/18-May-2021/11804149_925_11804149_1621330494469.png
http://10.10.50.75:6060//finalout2/bihar-nle/thumbnail/18-May-2021/11804149_925_11804149_1621330494469.png

गुलाबबाग जीरोमाइल के समीप से पुलिस ने 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार भी बरामद किया है. वहीं पुलिस इन अपराधियों के निशानदेही पर अन्य की तलाश में जुट गई है.

पूर्णिया: पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब वाहन चेकिंग के दौरान दो आर्म्स तस्कर को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो बंदूक और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बता दें कि इन तस्करों की गिरफ्तारी सदर थाना क्षेत्र कि गुलाबबाग जीरोमाइल के समीप से की गई है. गिरफ्तार अपराधी भागलपुर से बंगाल के पंजीपारा में बंदूक बेचने जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें: नवगछिया: बीरबन्ना चौक से डिलीवरी करने आए 2 हथियार तस्कर गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान पकड़े गए अपराधी
लॉकडाउन की वजह से सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक कुछ चीजों पर छूट दी गई है. जिसके बाद पूर्णत्या लॉकडाउन किया जा रहा है. उसी क्रम में पूर्णिया थाना क्षेत्र की पुलिस गुलाबबाग जीरोमाइल पर वाहन चेकिंग कर रही थी. वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति के पास दो दोनाली बंदूक और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि पिछले 2 साल से काम चल रहा है. भागलपुर से आर्म्स लेकर बंगाल के पंजीपारा में जाकर बेचा जाता है.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी: कारतूस और देशी कट्टा के साथ तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार

अन्य की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
बता दें कि अपराधियों ने बंदूक की कीमत 40,000 रुपये बताया. जिसे वे 50,000 रुपये में बेचा करते हैं. पुलिस गिरफ्तार युवक और अन्य व्यक्ति, जो इस गिरोह में शामिल है, कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गई है.

पिछले 2 साल से किया जा रहा कारोबार
बता दें कि बरामद बंदूक मुंगेर जिले का बना हुआ बताया जा रहा है. सबसे बड़ी बात सामने यह आ रही है कि पिछले 2 साल से भागलपुर से पूर्णिया के रास्ते किशनगंज जिला होते हुए बंगाल में तस्करी की जी रही थी. पुलिस की निगाह अभी तक ऐसे लोगों पर नहीं पड़ी थी. अब देखना यह है कि इन तस्करों के पकड़े जाने के बाद और कितने की गिरफ्तारी की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.