ETV Bharat / state

पूर्णिया में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 लोगों की मौत, दो घायल

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 1:46 PM IST

बाइक आमने-सामने भिड़े
बाइक आमने-सामने भिड़े

पूर्णिया के जलालगढ़ में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं बच्चा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. . फोरलेन एनएच 31 पर हादसा जालगढ़ के पास हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले में दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई है. हादसे में दो लोगों की मौत (2 People Died during in Accident) हो गई. वहीं हादसे में 4 वर्षीय बच्चा समेत दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. सदर अस्पताल में दोनों का इलाज जारी है. फोरलेन एनएच 31 पर हादसा जालगढ़ के पास हुआ है. जालगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें- बड़ी खबर: मंत्री जनक राम के OSD समेत 3 लोगों के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा
घटना के बारे में मृतक महिला के परिजन ने जानकारी दी. परिजन ने बताया कि वह अपनी भाभी और भतीजा को ले बाइक से निकले थे. हमें कसवा थाना क्षेत्र के गढ़वनैली से अपने घर अररिया जा रहे थे. जैसे ही जलालगढ़ के समीप पहुंचे विपरीत दिशा से गलत लेन से आ रही तेज रफ्तार की बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर में उसकी भाभी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं उसका 4 वर्षीय भतीजा बुरी तरह जख्मी हो गया.

फोरलेन एनएच 31 पर हादसा

वहीं मृतक महिला के परिजन ने आगे बताया कि गलत लेन में गलत दिशा में आ रहा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान घायल बाइक चालक की मौत हो गई. उसने आगे बताया कि सड़क फोरलेन है. इसके बाद भी लोग अपनी दिशा को छोड़ गलत दिशा में गाड़ी को चलाते हैं. उनकी लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं घटती है.

इन्हें भी पढ़ें- तैरता सोलर प्लांट से जगमग होगा दरभंगा, 1.6 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन

वहीं दूसरी मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है. वह अररिया से अपने गांव भवानीपुर लौट रहा था. हादसे के बाद दोनों परिवार में मातम का माहौल है. घायल बच्चे का इलाज पूर्णिया के सदर अस्पताल में चल रहा है, डॉक्चरों ने जिसे खतरे से बाहर बताया है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.