ETV Bharat / state

Dead Body Found In Purnea Mall: मॉल में गार्ड की संदिग्ध मौत, परिजन बोले- अस्पताल ले जाने से पहले मौत हो गई थी

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 7:17 PM IST

Purnea Crime पूर्णिया में एक मॉल के सिक्योरिटी गार्ड का शव मिला है. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के बेटे ने हत्या का आरोप लगाया है. मृतक पिछले 4 सालों से मॉल में सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहा था. पुलिस मामले की छानबीन जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में गार्ड की मौत
पूर्णिया में गार्ड की मौत

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध मौत हो (mall security guard died in Purnea) गई. मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के एक मॉल से किशोर का शव मिला है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पहचान मनोहर भगत के रूप में हुई है. जिसकी उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है. जो जिले के नवरतन हाता स्थित रेडियो स्टेशन रोड का रहने वाला है. मृतक के बेटे ने हत्या का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Purnea Crime: लॉज में किशोर की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप- 'साथ में रह रहे लड़के ने की हत्या'

अचानक बिगड़ गई तबियत: मृत गार्ड के बेटे अनिल ने बताया कि रोजाना की तरह उनके पिता सुबह 9 बजे मॉल के लिए निकले थे. तभी कुछ घंटे बाद मॉल प्रबंधन की ओर से फोन पर पिता की अचानक तबीयत बिगड़ जाने की सूचना दी गई. सभी आनन-फानन में पिता को देखने पहुंचे. जहां उनके पिता मॉल में बेसुध अवस्था में पड़े थे. वे फौरन पिता को मेडिकल कॉलेज पूर्णिया लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उनके पिता को मृत घोषित कर दिया.

"मॉल प्रबंधन की ओर से कॉल आया और पिता की अचानक तबियत बिगड़ गई है. आनन-फानन में पिता को देखने पहुंचे. जहां पिता बेसुध अवस्था में पड़े थे. फौरन पिता को मेडिकल कॉलेज पूर्णिया लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया." -अनिल, मृतक गार्ड का पुत्र

"उनकी अक्सर ही तबियत खराब हो जाती थी. उन्हें गैस्टिक की समस्या थी. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दवाई दी गई. मृतक सिक्योरिटी गार्ड के घर वालों को इसकी सूचना दी गई." -टीम लीडर, मॉल

बेटे ने हत्या का लगाया आरोप: अनिल ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि उनके पिता की मौत अस्पताल लाए जाने के एक घंटे पहले ही हो चुकी थी. मॉल प्रबंधन उनके पिता की मौत पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है. मॉल प्रबंधन की ओर से उनके पिता की तबियत बिगड़ने की बात बताई गई. जबकि उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ थे और सुबह पोती को स्कूल छोड़ने तक गए थे. घर से नाश्ता कर मॉल के लिए निकले थे.

"समूचे घटनाक्रम की जांच चल रही है. मॉल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है." - रंजीत महतो, सहायक खजांची थाना प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.