ETV Bharat / state

पूर्णिया में वैक्सीनेशन को ले ड्राई रन का आयोजन, cs ने लिया पहला टीका

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 12:01 AM IST

पूर्णिया सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने पहला टीका लेकर इसकी शुरुआत की. ड्राई रन के आयोजन की शुरुआत करने के लिए डीएम राहुल कुमार खुद पहुंचे.

पूर्णिया में वैक्सीनेशन का ड्राई रन
पूर्णिया में वैक्सीनेशन का ड्राई रन

पूर्णियाः वैक्सीनेशन से पहले जिले के स्वास्थ्य महकमे की तैयारी को लेकर शुक्रवार को ड्राई रन का आयोजन किया गया. जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण देने का रिहर्सल किया गया. जहां सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने पहला टीका लेकर इसकी शुरुआत की. वहीं ड्राई रन कार्यक्रम की शुरुआत करने खुद डीएम राहुल कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने फीता काटकर ड्राई रन कार्यक्रम की शुरुआत की. गौरतलब है कि प्रथम चरण में जिले के 14000 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा.

डीएम राहुल कुमार
डीएम राहुल कुमार

वैक्सीनेशन स्थल पर ये सुविधाएं रहेंगी उपलब्ध

कोरोना वैक्सीन आने के बाद सभी लोगों को चरणबद्ध तरीके से वैक्सिनेट किया जाना है. इसके लिए अलग से टीकाकरण स्थल का चयन किया गया है. प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है. स्वास्थ्य कर्मियों को उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही वैक्सिनेट किया जाएगा. आम लोगों की टीकाकरण के लिए उनके नजदीकी मतदान केंद्रों को टीकाकरण स्थल के रूप में बनाया जाएगा. उन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतार होने का, टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक टीकाकरण स्थल पर आराम करने समेत दूसरी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेगी.

वैक्सीन का ड्राई रन किट
वैक्सीन का ड्राई रन किट

एक विशेष टीम रहेगी तैनात

सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉ एस के वर्मा ने कहा कि सभी टीकाकरण स्थल पर टीका लगाने के लिए एक विशेष टीम रखी जाएगी. टीकाकरण टीम में भीड़ नियंत्रण के लिए सुरक्षाकर्मी, सत्यापन के लिए सत्यापनकर्ता, टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक लाभार्थी के अवलोकन के लिए उत्प्रेरक मौजूद रहेंगे.

ड्राई रन के तहत 75 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

इस बाबत डीएम राहुल कुमार ने कहा कि जिले के 3 अलग-अलग केंद्रों पर वैक्सीनेशन से पहले ड्राई रन का आयोजन किया गया है. इनमें पूर्णिया सदर अस्पताल, रेड क्रॉस और कसबा में सभी 3 स्थानों पर 25 की संख्या में चिन्हित कुल 75 लोगों को वैक्सिनेट किया जाना है. कोविड पोर्टल पर जिले के लगभग 13 हजार लोगों का डेटा अपलोड किया गया है. इनमें से ही 75 लोगों को चिन्हित का आज वैक्सीनेशन के ड्राई रन की प्रक्रिया पूरी की गई है.

जानें क्या है ड्राई रन

सदर अस्पताल के एसीएमओ डॉ एस के वर्मा ने कहा कि ड्राई रन में टीकाकरण की तैयारी की समीक्षा की जाती है. जिस में उपलब्ध लोगों को उसी तरह से टीका लगाया जाता है, जैसे कि वास्तविक रूप से कोरोना टीका उपलब्ध होने पर लोगों को लगाई जाएगी. इससे वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा होने के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को अपने कार्यकलापों की जानकारी भी आसानी से मिल जाती है. उन्हें यह भी पता चलता है कि किस प्रकार से कर्मी अपनी भूमिका सावधानी से निभा सकते हैं. टीका उपलब्ध होने पर स्वास्थ्य कर्मियों और आम लोगों को इसी प्रक्रिया द्वारा वैक्सिनेट किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.