ETV Bharat / state

जमीन विवाद में एक ही परिवार के 7 लोगों पर जानलेवा हमला, पुलिस पर अनदेखी का आरोप

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 7:13 AM IST

जमीन विवाद
जमीन विवाद

धनैली गांव में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के 7 लोगों पर जानलेवा हमला किया गया है. जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सभी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पूर्णिया: नगर प्रखंड के खुट्टी धनैली गांव में जमीन विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक ही परिवार के 7 लोगों पर हमला बोल दिया है. जिससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बता दें कि घायलों में 3 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा की NDA में एंट्री के साइड इफेक्ट, HAM और VIP पार्टी हुईं मुखर

एक ही परिवार के 7 लोगों पर जानलेवा हमला
बता दें कि जमीन विवाद को लेकर गांव का ही एक दबंग करीब 24 गुंडों के साथ कुल्हाड़ी, दभिया, गरांसा और तलवार जैसे धारदार हथियारों से लैस होकर बानो खातून के घर आ धमका. उनसे जबरन घर खाली कराया जाने लगा. जब खातून के परिवार वालों ने इसका विरोध करना शुरू किया तो हथियारों से लैस दबंगों ने घर के सभी सदस्यों पर हमला बोल दिया.

स्थानीय थाने पर मामले की अनदेखी का आरोप
हद तो तब हो गई जब पीड़ित परिवार अपनी जान बचाने के लिए थाने में फोन लगाता रहा. लेकिन स्थानीय थाने की ओर से एक कॉल तक उठाने की जहमत नहीं उठाई गई. इसके बाद हमले से सहमा पीड़ित परिवार इलाज के लिए अस्पताल दौड़ने के बजाए जान बचाने की गुहार लिए पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पहुंचा.

ये भी पढ़ें: नगर विकास विभाग की खामियों को दूर करने में लगे हैं तारकिशोर प्रसाद, तीन संशोधनों के जरिए करेंगे बड़े सुधार

साहब न होने की दलील

इस घटना को लेकर स्थानीय थाना मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के बजाए समूचे मामले से पल्ला झाड़ते हुए साहब के थाने में न होने की दलील देता रहा. पीड़ित परिवार ने बताया कि इससे पहले भी उन पर दबंगों के जरिए हमले होते रहे हैं.

एसपी ने दिया सुरक्षा और कार्रवाई का आश्वासन

पीड़ित परिवार ने बताया कि पूर्व घटित घटनाओं की शिकायत लेकर वे कई बार थाने का चक्कर काट चुके हैं. लेकिन थाने की ओर से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके बाद पीड़ित परिवार मजबूर होकर अपनी सुरक्षा की गुहार लिये एसपी के दरबार पहुंचा. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सुरक्षा नहीं दी जाती तो दबंग उनकी हत्या कर देंगे. फिलहाल समूचे मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दयाशंकर ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. साथ ही स्थानीय थाने को इस मामले पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.